सिडनी : लगातार चार हार के बावजूद विराट कोहली ने आज कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम मानसिक रुप से कमजोर नहीं पड़ी है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच सहित दौरे के बाकी बचे चारों मैच जीतना चाहेंगे. इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम का मनोबल पहले की तरह बढ़ा हुआ है.
भारतीय टीम कल के पांचवें वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा. कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यदि हम मानसिक रुप से कमजोर पड़ जाते तो उन्हें कडी चुनौती नहीं दे पाते. हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिक तेजतर्रार होने की जरुरत है. यदि परिणाम भिन्न होता तो सवाल भी अलग होते और चर्चा भी भिन्न होती. लेकिन हम इन परिणामों का सम्मान करते हैं और ऑस्ट्रेलिया मुश्किल टीम है और वे अपनी परिस्थितियों को बेहतर समझते हैं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘वे घरेलू सरजमीं पर लगातार 18 मैच जीत चुके हैं. इसलिए हमें इस तरह की परिस्थितियों में थोड़े अधिक अनुभव की जरुरत है. हम सीखना चाहेंगे क्योंकि हम यहां का दौरा करते रहते हैं और हम यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. ” कोहली ने कहा, ‘‘हमारा मनोबल वैसा ही है जैसा दो सप्ताह पहले यहां आने पर था. हर कोई अब भी अपनी तरफ से कडी मेहनत और प्रयास कर रहा है.
हमारा मानना है कि चारों मैचों में हम किसी भी समय जीत दर्ज कर सकते है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये. हमें कल फिर मैच खेलना है और फिर तीन टी20 मैच खेलने हैं. हम इन सभी मैचों को जीतकर दौरे का समापन करना चाहेंगे. इसलिए हम दो अलग अलग श्रृंखलाओं के बजाय इन चार मैचों पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि यदि हम यहां से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम काफी बेहतर महसूस करेंगे. ”