मेरठ : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर भुवनेश्वर के पिता से धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीके दूबे ने बताया कि भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह की तहरीर पर मेरठ के गंगानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
भुवनेश्वर कुमार के पिता के साथ 83 लाख रुपये की धोखाधड़ी
मेरठ : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर भुवनेश्वर के पिता से धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीके दूबे ने बताया कि भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह की तहरीर पर मेरठ के गंगानगर थाने में मामला […]
तहरीर के अनुसार आरोपी अभियुक्तों रणवीर सिंह, उसकी पत्नी देविन्द्री, पुत्र अरविन्द और पुत्री लवली के खिलाफ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. रुपये लेने के बाद भी इन लोगों ने जमीन का बैनामा नहीं कराया. इस मामले में लवली वर्तमान में दिल्ली पुलिस में नियुक्त है. इसकी गिरफ्तारी / निलंबन हेतु पुलिस आयुक्त नयी दिल्ली को पत्र लिखा गया है. अभियुक्त रणवीर के विरुद्ध पुर्व में ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement