14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को‍हली ने प्रशंसकों के साथ किया वीडियो चैट, कहा, अपने खेल पर काम कर रहा हूं

कैनबरा : सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन और 24 शतक जड़ने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज कहा वह आगे बढ़ने के लिये अब भी अपने खेल पर काम कर रहे हैं. कोहली ने आज अपने प्रशंसकों के साथ फेसबुक वीडियो चैट […]

कैनबरा : सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन और 24 शतक जड़ने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज कहा वह आगे बढ़ने के लिये अब भी अपने खेल पर काम कर रहे हैं.

कोहली ने आज अपने प्रशंसकों के साथ फेसबुक वीडियो चैट में कहा, ‘‘मैं क्रिकेटर के रुप में आगे बढ़ने के लिये अब भी काम कर रहा हूं. विरोधी हमेशा आपको आउट करने और आपको कमजोर करने की कोशिश करते हैं और आपको उनसे आगे रहना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि मैं हर दिन सीख रहा हूं और मैदान पर कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं. ‘

https://www.facebook.com/virat.kohli/posts/969566569797113

उन्होंने कहा, ‘‘इस मानसिकता से आप विनम्र बने रहते हैं. हम खिलाड़ी होने के नाते जानते हैं कि सभी को उच्च स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिलता है और मैं इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा हूं. ‘ क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वह सबसे तेज 7000 रन बनाने में सफल रहेंगे.
इस सवाल पर कोहली ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरा लक्ष्य टीम के लिये जितना संभव हो सके अधिक से अधिक रन बनाना था. मैंने इस पर (रिकार्ड) ध्यान नहीं दिया लेकिन ईश्वर की कृपा रही. जब आप पीछे मुड़कर देखते हो तो आपको अहसास होता है कि यह खास है लेकिन आप वास्तव में इन रिकार्ड के लिये योजना नहीं बना सकते. ‘
अपनी 161वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘‘शतक बनाना इसलिए भी खास रहा क्योंकि मेरा भाई स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहा था. वह केवल एक दिन के लिये मेरा खेल देखने के लिये आया था और मुझे खुशी है कि उसका यह दौरा अच्छा रहा. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें