उन्होंने कहा ,‘‘ सलाहकार समिति (तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली) से मशविरे के बाद ही फैसला लिया जायेगा. हम टी20 विश्व कप से पहले भी कोच पर फैसला ले सकते हैं लेकिन ऐलान टूर्नामेंट के बाद किया जायेगा.”
Advertisement
”टी20 विश्व कप के बाद भारत को मिलेगा पूर्णकालिक कोच”
नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के बाद पूर्णकालिक कोच मिलेगा और सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण तथा सौरव गांगुली की सलाहकार समिति की राय के आधार पर ही नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का भी […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के बाद पूर्णकालिक कोच मिलेगा और सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण तथा सौरव गांगुली की सलाहकार समिति की राय के आधार पर ही नियुक्ति की जायेगी.
उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का भी बचाव किया. ठाकुर ने आईसीसी के एक कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ लंबे समय से एक पूर्णकालिक कोच की मांग की जा रही है. हमने तय किया था कि रवि शास्त्री टी20 विश्व कप तक टीम निदेशक होंगे. हम सत्र के बीच में कुछ नहीं करना चाहते लेकिन भविष्य के बारे में भी फैसला लेना है. हम अगले सत्र में 13 टेस्ट खेलेंगे लिहाजा पूर्णकालिक कोच की जरुरत है.” ठाकुर ने इसका तफ्सील से जवाब नहीं दिया कि बीसीसीआई रवि शास्त्री की सेवायें बरकरार रखेगा या नहीं. उन्होंने संकेत दिया कि पूर्व हरफनमौला को दीर्घकालिन भूमिका सौंपी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement