नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस बात से नाखुश हैं कि हाल में खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद कुछ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने टीम की आलोचना की है.
कोहली इस बात से ‘‘आहत” हैं कि कुछ पूर्व क्रिकेटर जिन्होंने देश के लिए खेला तक नहीं है, वे भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पर अपनी राय देते हैं. कोहली ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा ‘‘निश्चित तौर पर मुझे इससे पीड़ा होती है कि जो लोग खुद खेल चुके हैं, वे इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं.
मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सब लोग ऐसा करते हैं. उनमें से कुछ खिलाडियों की मनोदशा को समझते हैं चूंकि अपने कैरियर के दौरान वे उस दौर से गुजर चुके होते हैं. वे आपकी मदद करते हैं, सही बात कहते हैं और कुछ तकनीकी पहलुओं के जरिये भी आपकी मदद करते हैं. लेकिन कुछ लोग केवल नकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हैं. इससे भारतीय क्रिकेटर होने का बुरा अहसास होता है.” प्रतिकूल टिप्पणियों के बारे में कप्तान का रुख स्पष्ट था.
उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों को देखकर आप बडे होते हैं और जब उनसे इस प्रकार की टिप्पणियां सुनते हैं तो उनको लेकर आपके मन में जो सम्मान का भाव होता है उसमें थोड़ी कमी आती है लेकिन उन लोगों के लिए आदर और बढ जायेगा अगर उन्हें कोई कमी नजर आती है और वे व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी से कहते हैं.”
हालांकि इसके बावजूद उनके मन में उन खिलाडियों के लिए सम्मान का भाव है जो देश के लिए खेल चुके हैं लेकिन जब बात उन क्रिकेटरों की आती है जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट ही खेली है तो कोहली के लिए यह बताना मुश्किल हो जाता है कि वे किस आधार पर प्रतिकूल टिप्पणी करते हैं.