नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अब राजनीति में उतर चुके इमरान खान और उनकी दूसरी पत्नी के बीच तलाक हुए अब दो सप्ताह का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अब भी उनके तलाक को लेकर रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं.
मीडिया में एक बार खबर आयी थी कि दोनों के बीच तलाक की वजह रेहम का इमरान की राजनीति में अनावश्यक दखल अंदाजी थी. खबर ये भी चली थी कि रेहम इमरान की जगह लेने के लिए उन्हें जहर देकर मारना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही इमरान को उनके करीबी ने इसकी जानकारी दे दी. हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

