31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में टी-20 खेलेंगे सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न

वाशिंगटन : अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर शेन वार्न समेत कई महान क्रिकेटर नवंबर में यहां टी20 मैच खेलेंगे. तीन बिग ली बेसबाल स्टेडियमों पर होने वाले मैचों में दुनिया के दो दर्जन से अधिक मशहूर क्रिकेटर भाग लेंगे. वाल स्टरीट जरनल के अनुसार […]

वाशिंगटन : अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर शेन वार्न समेत कई महान क्रिकेटर नवंबर में यहां टी20 मैच खेलेंगे.

तीन बिग ली बेसबाल स्टेडियमों पर होने वाले मैचों में दुनिया के दो दर्जन से अधिक मशहूर क्रिकेटर भाग लेंगे. वाल स्टरीट जरनल के अनुसार ये मैच सिटी फील्ड , न्यूयार्क (सात नवंबर), मिनट मेड पार्क , ह्यूस्टन (11 नवंबर) और लास एंजीलिस के डोगेर स्टेडियम (14 नवंबर) पर होंगे.

तेंदुलकर के हवाले से अखबार ने कहा ,‘‘ हम लोगों का मनोरंजन करके उन्हें अच्छी यादें देना चाहते हैं ताकि क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी बढे.’ तेंदुलकर और वार्न के अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस, इंग्लैंड के माइकल वान और श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी खेलेंगे.

इसका आयोजन खेल और मनोरंजन फर्म लेवरेज एजेंसी ने किया है. इसके सीईओ बेन स्टर्नर ने कहा ,‘‘ यह रोमांचक होगा जिसमें काफी रन बनेंगे.’ तीनों बेसबाल स्टेडियमों को क्रिकेट स्टेडियम में बदल दिया जायेगा. इसके लिये पिच विशेषज्ञ न्यूजीलैंड से आयेंगे. वार्न ने कहा ,‘‘ अमेरिका में इतिहास रचने के लिये ये मैच खेले जा रहे हैं. मैं और सचिन न्यूर्या के सिटी फील्ड में सिक्का उछालने जायेंगे तो यह यादगार पल होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें