नयी दिल्ली : कार्य समिति की बैठक स्थगित होने के कारण अनिल कुंबले की अगुआई वाली तकनीकी समिति की प्रस्तावित घरेलू अंक प्रणाली पर चर्चा नहीं हो पाने से बीसीसीआई आगामी रणजी सत्र में नये प्रारुप को लागू करने की स्थिति में नहीं है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. बोर्ड सदस्यों को 28 अगस्त को इस प्रस्ताव पर गौर करना था लेकिन एन श्रीनिवासन की मौजूदगी के कारण बैठक को कुछ ही मिनटों में स्थगित करना पडा.
प्रस्तावित प्रणाली के अंतर्गत मौजूदा प्रारुप में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके तहत रणजी मैचों में पहली पारी की बढ़त के आधार पर दिए जाने वाले अंक नहीं दिए जाने का प्रावधान था. बीसीसीआई के कुछ सदस्यों को हालांकि यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया जो चार दिन के खेल के बाद टीम को अंक दिए बिना मैच समाप्त करने के विचार से प्रभावित नहीं थे.
बीसीसीआई की कुछ सदस्य इकाइयों ने आशंका जताई थी कि ऐसी भी संभावना बन सकती है कि चार दिन के मैच के बाद दोनों टीमों को कोई अंक नहीं मिले. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि कार्य समिति की बैठक स्थगित होने के कारण अंक प्रणाली पर अब तक चर्चा नहीं हो पाई है और ऐसे में बीसीसीआई के पास पुरानी अंक प्रणाली को ही बरकरार रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.