28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगमोहन डालमिया के निधन पर आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने जताया शोक

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है. डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी अध्यक्ष रहे.डालमिया के परिवार, मित्रों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखे पत्र में आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि डालमिया को लंबे समय तक क्रिकेट में उनके व्यक्तिगत […]

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है. डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी अध्यक्ष रहे.डालमिया के परिवार, मित्रों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखे पत्र में आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि डालमिया को लंबे समय तक क्रिकेट में उनके व्यक्तिगत योगदान के लिए याद किया जायेगा.

श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मुझे डालमिया के निधन का दुख है. वह दूरदर्शी क्रिकेट प्रशासक थे जिन्होंने अपना जीवन क्रिकेट को समर्पित किया. बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भारत में क्रिकेट आगे बढ़ा जबकि उनके आईसीसी अध्यक्ष रहने के दौरान वैश्विक क्रिकेट मजबूत हुआ. क्रिकेट ने अपने सबसे विश्वासपात्र, प्रतिबद्ध और समर्पित सेवकों में से एक को खो दिया है.” आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘खेल के प्रति समर्पण और खिलाड़ियों तथा साथी प्रशासकों के प्रति सम्मानित व्यवहार के लिए डालमिया की काफी सराहना हुई.”

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी अध्यक्ष के रूप में उनके मार्गदर्शन में खेल ने आईसीसी नाकआउट टूर्नामेंट (अब आईसीसी चैंपियंस ट्राफी) के लांच के साथ पहली बार वैश्वीकरण को गंभीरता से लिया.” डालमिया ने कहा, ‘‘क्रिकेट डालमिया को उनके योगदान के लिए पर्याप्त धन्यवाद दे ही नहीं सकता. आईसीसी की ओर से मैं डालमिया के साथ जुडे सभी लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें