कोलंबो : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज श्रीलंका और भारत के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू होने से पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को सम्मानित किया. ठाकुर ने इस मौके पर कहा , कुमार संगकारा क्रिकेट के लीजैंड है. मैदान से भीतर और बाहर उनका बर्ताव बेमिसाल रहा है. वह इस दौर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में रहे और देश भर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
बीसीसीआई की ओर से मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देता हूं. बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा ,’कुमार संगकारा सिर्फ श्रीलंकाई क्रिकेट की नायाब धरोहर ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट के खेल के महान दूत हैं.
मैं उनकी उपलब्धियों के लिये उन्हें बधाई देता हूं और भविष्य के लिये शुभकामना भी.’ संगकारा ने 15 बरस के सुनहरे कैरियर में 38 शतक समेत 12350 टेस्ट रन बनाये. वहीं 404 वनडे में 25 शतक समेत 14234 रन बनाये हैं.