नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ भारतीय टीम में फिर से नयी भूमिका में दिखायी दे सकते हैं. मोहिंदर अमरनाथ टीम में मुख्य चयनकर्ता के रूप में सितंबर में वापसी कर सकते हैं. गौरतलब है कि साल 2012 में मोहिंदर अमरनाथ को टीम के चयनकर्ताओं के पैनल से बाहर कर दिया गया था. उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन थे. इसी साल बीसीसीआई चुनाव में जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गये हैं.
मोहिंदर अमरनाथ उस समय विवादों में आ गये थे जब चयनकर्ताओं के पैनल में रहते हुए उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि धौनी को कप्तानी से हट जाना चाहिए. टीम इंडिया के लगातार 8 टेस्ट मैचों में हार के बाद अमरनाथ ने ये बयान दिया था. हालांकि धौनी ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. अभी टीम इंडिया में टेस्ट का कमान विराट कोहली को सौंपा गया है.
अमरनाथ की धौनी पर टिप्पणी से मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन खासे नाराज हुए थे और उन्होंने अमरनाथ को पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब से पैनल से बाहर चल रहे अमरनाथ को नये अध्यक्ष डालमिया की ओर से फिर से पैनल में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
और इस बार अमरनाथ एक चयनकर्ता के तौर पर नहीं बल्कि मुख्य चयनकर्ता के तौर पर पैनल में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर भी चयनकर्ताओं के पैनल में नजर आ सकते हैं. इससे पहले वेंगसरकर साल 2006 से 2008 तक चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं.