21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका दौरे पर कप्तानी को लेकर कोई दबाव नहीं : विराट कोहली

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहांवह तीन टेस्ट मैच खेलेगी. चूंकि पिछले 22 सालों से भारतीय टीम यहां कोई श्रृंखला नहीं जीत पायी है, ऐसी परिस्थिति में टीम के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बना हुआ है. लेकिन विराट कोहली का कहना है कि उनपर कोई अतिरिक्त दबाव […]

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहांवह तीन टेस्ट मैच खेलेगी. चूंकि पिछले 22 सालों से भारतीय टीम यहां कोई श्रृंखला नहीं जीत पायी है, ऐसी परिस्थिति में टीम के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बना हुआ है. लेकिन विराट कोहली का कहना है कि उनपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है वह यह कोशिश करेंगे कि अच्छा क्रिकेट खेलें.

आज यहां पहुंचने के बाद कोहली ने संवाददाताओं से कहा, कप्तानी और बल्लेबाजी दो पहलू हैं जिन्हें मैं एक साथ मिलाने का प्रयास नहीं करता.मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ बदलने की जरूरत है. पहली बार पूर्ण टेस्ट श्रृंखला में टीम की कप्तानी कर रहे 26 साल के कोहली ने कहा कि यह प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होगी क्योंकि अभी भारत और श्रीलंका दोनों पुनर्गठन के दौर से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा, इस लिहाज से यह काफी प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होगी कि दोनों टीमों के पास युवा खिलाडी हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पूर्व कप्तान कुमार संगकारा गाले में दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और कोहली ने कहा कि यह श्रीलंका के सामने बड़ी चुनौती होगी.

भारत ने 1993 से श्रीलंका में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है लेकिन कोहली ने कहा कि वह इस तथ्य पर कोई ध्यान नहीं दे रहे और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं.उन्होंने कहा, जब मैं यहां पहली वनडे श्रृंखला खेलने आया था तो मुझे बताया गया था कि भारत ने 25 साल से यहां एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीती है.

मैंने तब कोई दबाव नहीं लिया.हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं और प्रत्येक श्रृंखला हमारे लिए हमारी उस योजना का हिस्सा है जो हम अगले पांच से छह साल के लिए तैयार करना चाहते हैं. इससे पहले श्रीलंका को हाल में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीनों प्रारुपों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें