चेन्नई : बायें हाथ के स्पिनर एशटन एगर ने आज यहां कहा कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली का कीमती विकेट हासिल करके उन्हें बहुत खुशी मिली. एगर ने 23 रन देकर दो विकेट लिये और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 68.5 ओवर में 135 रन पर आउट कर दिया.
एगर ने मैच के बाद कहा, विराट का विकेट लेना संतोषजनक रहा. वह मेरे पसंदीदा खिलाडियों में शामिल हैं जिन्हें मुझे बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है. उन्हें गेंदबाजी करना बहुत अच्छा अवसर था और उनका विकेट लेना सोने पे सुहागा जैसा था. इससे मुझे बहुत खुशी मिली.
पिच के बारे में एगर ने कहा, पिच धीमी थी. पहले टेस्ट की तुलना में इस पिच में थोड़ा अधिक उछाल थी. हमने पिछले मैच से सबक लिया था कि बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देने हैं. तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने कहा, आखिर में विकेट हासिल करके अच्छा लगा. लंच के बाद उन्होंने पहले सत्र की तुलना में बेहतर बल्लेबाजी की. हम अधिक विकेट हासिल नहीं कर पा रहे थे लेकिन हमने रन गति पर अंकुश लगाने की रणनीति अपनायी. इस बीच हमें कुछ विकेट भी मिले.