13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ टीमों के आईपीएल के लिये संभावनाएं तलाश रहा है बीसीसीआई

नयी दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के आईपीएल से निलंबन से आहत बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी अब एक आपात योजना पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लीग आठ टीमों का टूर्नामेंट ही रहे. अधिकारियों ने रविवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की आपात बैठक से पहले […]

नयी दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के आईपीएल से निलंबन से आहत बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी अब एक आपात योजना पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लीग आठ टीमों का टूर्नामेंट ही रहे. अधिकारियों ने रविवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की आपात बैठक से पहले इस बारे में औपचारिक चर्चा शुरु कर दी है.

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का आज शाम और कल सुबह कोलकाता में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मिलने का कार्यक्रम है. वह उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायधीश आर एम लोढा समिति के फैसले पर चर्चा करेंगे. बीसीसीआई इस बात की इच्छुक है कि आईपीएल पहले की तरह आठ टीमों का टूर्नामेंट बना रहे क्योंकि प्रसारक मल्टी स्क्रीन मीडिया के साथ उसका करार 60 मैचों के कार्यक्रम को लेकर है.

बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हमने इस पर चर्चा शुरु कर दी है. हमने न्यायमूर्ति लोढा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन किया है. संचालन परिषद इस फैसले के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगी. अधिकारी ने कहा कि आईपीएल को आठ टीमों को टूर्नामेंट बनाये रखने के लिये बोर्ड संभवत: दो विकल्पों पर विचार कर सकता है.
उन्होंने कहा, बीसीसीआई दो साल तक दो टीमों को चला सकता है और प्रतिबंध काल समाप्त होने के बाद मूल मालिक वापसी कर सकते हैं. दूसरा विकल्प दो नयी टीमों के लिये नये सिरे से बोली लगाना है क्योंकि कई कारपोरेट ने आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है.
बीसीसीआई के सामने दो नयी टीमों को जोडने पर दिक्कत तब आयेगी जब चेन्नई और राजस्थान का प्रतिबंध काल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आईपीएल में दस टीमें हो जाएंगी. ऐसे में यदि टीमों के बीच दो-दो मैच का कार्यक्रम बना रहता है तो फिर आईपीएल उसके तय समय छह सप्ताह से ज्यादा समय तक खिंच जाएगा. बीसीसीआई के कुछ सदस्य नयी टीमों के लिये बोलियां लगाने के पक्ष में हैं क्योंकि इससे लीग के लिये अधिक पैसा आएगा.
बीसीसीआई यदि दो टीमों का संचालन करता है तो यह आर्थिक तौर पर उचित फैसला नहीं होगा क्योंकि टीम के प्रबंधन तथा खिलाडियों के वेतन आदि का सारा खर्चा बोर्ड को उठाना पडेगा. यदि बीसीसीआई नई टीमों के लिये बोली आमंत्रित करता है तो चेन्नई और रायल्स के सभी खिलाडी नीलामी पूल में चले जाएंगे. स्टार खिलाडी जैसे महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ, जेम्स फाकनर, रविंद्र जडेजा, ब्रेंडन मैकुलम, माइकल हसी और आशीष नेहरा पर फिर से बोली लगेगी.
नयी नीलामी प्रक्रिया 2017 आईपीएल से पहले होनी थी लेकिन वर्तमान परिस्थिति में बीसीसीआई को तय कार्यक्रम से पहले नीलामी प्रक्रिया लानी पडेगी. यह परेशानी चेन्नई और रायल्स के शीर्ष अधिकारियों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के निलंबन से शुरु हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें