मीरपुर : बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान और ऑफ स्पिनर नासिर हुसैन की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को 46 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया.
पिछले महीने भारतीय बल्लेबाजों में दहशत फैलाने वाले मुस्तफीजुर ने 38 रन देकर तीन जबकि नासिर हुसैन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये. मध्यम गति के गेंदबाज रुबैल हुसैन ने 34 रन के एवज में दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत साबित कर दिया.

