21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Zim : जिंबाब्‍वे के खिलाफ भारत का पलड़ा भार

* मैच का समय : दोपहर 12:30 बजे से. हरारे : जिंबाब्‍वे के खिलाफ कल से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत की बेंच स्ट्रेंथ की आजमाइश होगी जबकि युवा और कुछ सीनियर खिलाड़ी इस मौके को भुनाने की फिराक में होंगे. बांग्लादेश के हाथों श्रृंखला की हार झेलने के बाद […]

* मैच का समय : दोपहर 12:30 बजे से.

हरारे : जिंबाब्‍वे के खिलाफ कल से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत की बेंच स्ट्रेंथ की आजमाइश होगी जबकि युवा और कुछ सीनियर खिलाड़ी इस मौके को भुनाने की फिराक में होंगे.
बांग्लादेश के हाथों श्रृंखला की हार झेलने के बाद भारतीय टीम का यह पहला दौरा है और अब वह विरोधी को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी चूंकि जिंबाब्‍वे ने पिछले कुछ अर्से में अच्छा प्रदर्शन किया है. सीनियरों की गैर मौजूदगी में कप्तानी संभालने वाले युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरना है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी दो वनडे में टीम से बाहर कर दिया गया था और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इस फैसले को सही साबित करते हुए कहा था कि वह धीमी पिचों पर स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे हैं.
रहाणे ने आलोचना को सकारात्मक ढंग से लिया लेकिन जिंबाब्‍वे में भी उनका सामना धीमी पिचों से होगा. उन्हें भारतीय मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि राबिन उथप्पा, मनोज तिवारी, केदार जाधव, अंबाती रायुडू और मनीष पांडे भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे.
तेज आक्रमण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे और उनके साथ नई गेंद मोहित शर्मा संभालेंगे. यह देखना होगा कि रहाणे तीन तेज गेंदबाजों को लेकर उतरते हैं या नहीं. ऐसा होने पर धवल कुलकर्णी को भी मौका मिल सकता है. टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं जबकि अक्षर पटेल का भी अंतिम एकादश में रहना तय है.
पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर जिंबाब्‍वे टीम दोनों वनडे और टी20 श्रृंखला हार गई लेकिन अपने प्रदर्शन से उसके खिलाडियों ने ध्यान खींचा. कप्तान एल्टन चिगुंबुरा की अगुवाई में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. सिकंदर रजा, वुसी सिबांडा और चामू चिभाभा ने उम्दा पारियां खेली. ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर ने अपने खिलाडियों पर काफी मेहनत की है और उन्हें टीम पर भरोसा है.
वाटमोर ने कहा , भारतीय टीम बेहतरीन है लेकिन इस टीम में दूसरे खिलाड़ी हैं. अब दबाव अलग तरह का होगा और हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. जीतने पर लोग कहेंगे कि यह दोयम दर्जे की टीम थी लेकिन हारने पर कहेंगे कि हम दोयम दर्जे की टीम को भी नहीं हरा सके. मामला पेचीदा है.
चिगुंबुरा और सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के गर्म हालात में शतक बनाये और अब अनुकूल पिचों पर वे भारतीय गेंदबाजों के लिये कठिन चुनौती साबित हो सकते हैं. मेजबान टीम के पास हैमिल्टन मसाकाजा और सीन विलियम्स जैसे बल्लेबाज भी हैं. कोच वाटमोर ने चामू चिभाभा की काफी तारीफ की है और उन्हें खुशी है कि जरुरत पडने पर हर खिलाड़ी योगदान दे सकता है.
उन्होंने कहा , हमें खुशी है कि शीर्ष छह में शामिल हमारे दो बल्लेबाज (रजा और विलियम्स) स्पिनर हैं. उनके अलावा लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर हैं. खिलाडियों ने पिछले कुछ अर्से में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास भले ही अनुभव नहीं हो लेकिन आठ या नौ खिलाडी ऐसे हैं जो वनडे में गेंदबाजी कर सकते हैं.
टीमें :
भारत :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अंबाती रायुडू, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा.
जिंबाब्‍वे :
एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले मेजिवा, हैमिल्टन मसाकाजा, रिचमंड मुतुंबामी, तिनाशे पेंगियांगरा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर और सीन विलियम्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें