23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंबाब्वे दौरा : चार साल बाद वनडे में ”भज्जी” की वापसी, रहाणे बनाये गये कप्‍तान

नयी दिल्ली : अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चार साल के बाद आज एकदिवसीय टीम में वापसी की जबकि चयनकर्ताओं ने जिंबाब्‍वे के अगले महीने के दौरे के लिये कई सीनियर खिलाडियों को विश्राम देकर दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया. विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी वनडे टीम में वापसी की जबकि […]

नयी दिल्ली : अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चार साल के बाद आज एकदिवसीय टीम में वापसी की जबकि चयनकर्ताओं ने जिंबाब्‍वे के अगले महीने के दौरे के लिये कई सीनियर खिलाडियों को विश्राम देकर दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी वनडे टीम में वापसी की जबकि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, अंबाती रायुडु और भुवनेश्वर कुमार उन सीनियर खिलाडियों में शामिल हैं जिन्हें दौरे के लिये चुना गया है. चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने यहां टीम की घोषणा की. पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे मनोज तिवारी की वापसी हुई है. उन्हें सीनियर खिलाडियों की अनुपस्थिति का फायदा मिला है.

चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने पत्रकारों से कहा, भारतीय टीम ने बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमें भी ऐसा लगता है लेकिन हमें आगे के बारे में सोचना है. हमने 2016 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर इस टीम का चयन किया है. उन्होंने कहा, हमने विश्व कप के लिये भी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया था और भविष्य की श्रृंखलाओं को ध्यान में रखते हुए चाहे वह श्रीलंका दौरा हो या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला या ट्वेंटी . 20 विश्व कप या ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला, हमने कुछ खिलाडियों को विश्राम देने का फैसला किया है जिन्हें विश्राम की सख्त जरुरत थी. भारत ने इस महीने के शुरु में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला 1-2 से गंवा दी थी.

जिंबाब्‍वे दौर के लिये भारत ने अपनी टीम में हरभजन, अक्षर पटेल और कर्ण शर्मा के रुप में तीन विशेषज्ञ स्पिनर रखे हैं. तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी संभालेंगे. पाटिल ने बांग्लादेश दौरे में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हरभजन के बारे में कहा, हम यह नहीं कह सकते कि यह लंबे समय के लिये है लेकिन पिछली श्रृंखला में हरभजन के प्रदर्शन को देखते हुए हमें लगा कि वह इस दौरे में मौके का हकदार है.

उन्होंने कहा, चयनकर्ताओं का काम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन करना है. बाकी टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है. एक बार जब हम टीम का चयन कर देते हैं तो फिर अंतिम एकादश का चयन करना कप्तान का काम होता है. बल्लेबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहाणे, विजय, रायुडु, तिवारी, मनीष पांडे और केदार जाधव पर रहेगी.

बीसीसीआई सचिव ठाकुर ने कहा, यह अच्छी टीम है और युवा खिलाडियों का चयन करना आगे बढ़ना है. अधिकतर सीनियर खिलाडियों जैसे वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा, ऑफ स्पिनर आर अश्विन आदि को इस श्रृंखला के लिये विश्राम दिया गया है.

रहाणे को कप्तानी सौंपे जाने के बारे में पाटिल ने कहा, उनका करियर जिस तरह से आगे बढ़ रहा है उससे हम खुश हैं. वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है और हम उनकी दूसरी क्षमताओं को भी देखना चाहते हैं. इसलिए हमने उन्हें यह मौका दिया और हम उनका समर्थन करते रहेंगे. जिंबाब्‍वे दौर में भारत हरारे में तीन वनडे (दस, 12 और 14 जुलाई) और उसके बाद दो ट्वेंटी . 20 अंतरराष्ट्रीय मैच (17 और 19 जुलाई) खेलेगा.

टीम इस प्रकार है :

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें