9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, बांग्‍लादेश टेस्‍ट में टीम इंडिया ने क्‍या खोया क्‍या पाया

टीम इंडिया इन दिनों बांग्‍लादेश दौरे पर है. बांग्‍लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्‍ट श्रृंखला ड्रॉ के साथ समाप्‍त हो गयी है. इस टेस्‍ट में टीम इंडिया के बल्‍लेबाज और गेंदबाज ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. जनवरी के बाद पांच महीने के बाद टेस्‍ट मैच खेल रही भारतीय टीम को बांग्‍लादेश के खिलाफ एक मैच कई […]

टीम इंडिया इन दिनों बांग्‍लादेश दौरे पर है. बांग्‍लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्‍ट श्रृंखला ड्रॉ के साथ समाप्‍त हो गयी है. इस टेस्‍ट में टीम इंडिया के बल्‍लेबाज और गेंदबाज ने अच्‍छा प्रदर्शन किया.

जनवरी के बाद पांच महीने के बाद टेस्‍ट मैच खेल रही भारतीय टीम को बांग्‍लादेश के खिलाफ एक मैच कई मायने में निराशाजनक रहा. बांग्‍लादेश के खिलाफ ड्रॉ खेलकर टीम इंडिया ने अपना बहुत बड़ा नुकसान कर लिया है. आइये इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने क्‍या खोया और क्‍या पाया इसपर एक नजर डालते हैं.

* भारत आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में चौ‍थे स्‍थान पर लुढ़का

बांग्‍लादेश दौरे पर एक मात्र टेस्‍ट मैच ड्रॉ होने से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. टेस्‍ट मैच ड्रॉ होने से टीम इंडिया आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में तीसरे स्‍थान से चौथे स्‍थान पर लुढ़क गयी है. रैंकिंग में सुधार करने के लिए टीम इंडिया को अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा. 97 रेटिंग के साथ टीम इंडिया चौथे स्‍थान पर पहुंच गयी है. न्‍यूजीलैंड (99 रेटिंग) ने भारत को पछाड़ते हुए तीसरा स्‍थान हासिल कर लिया है.
* बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल
बांग्‍लादेश दौरे पर भारतीय टीम को सबसे बड़ा नुकसान बारिश ने की है. बारिश ने टीम इंडिया का खेल ही बिगाड़ दिया. बारिश ने अगर एक मात्र टेस्‍ट मैच में दखलअंदाजी नहीं की होती तो निशंदेह मैच भारत की झोली में होती.
पहले भारतीय बल्‍लेबाजों ने शानदार बल्‍लेबाजी की फिर बाद में गेंदबाजों खासकर आर अश्विन और हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने तो बांग्‍लादेश के पांच बल्‍लेबाजों को आउट किया और कैरियर में एक और सितारा जड़ लिया. गेंदबाजों और बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी बारिश के कारण टीम इंडिया को मैच ड्रॉ कराना पड़ा.
* रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर हुए कोहली
बांग्‍लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्‍ट मैच में मात्र 14 रन की पारी खेलने वाले कप्‍तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली शीर्ष 10 से बाहर हो गये हैं. कोहली के लिए यह अच्‍छी खबर नहीं है.
* गेंदबाजों के लिए मजेदार रहा टेस्‍ट
टीम इंडिया के लिए बांग्‍लादेश दौरा केवल दुखद ही नहीं सुखद भी रहा है. एक मात्र टेस्‍ट में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्‍लादेश टेस्‍ट आर अश्विन और हरभजन सिंह के लिए खास रहा. अश्विन ने जहां पांच विकेट लिये, वहीं हरभजन सिंह को तीन विकेट मिले. हरभजन सिंह की टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी हुई है. तीन‍ विकेट मिलने से हरभजन सिंह की आत्‍मविश्वास बढ़ी है.
* हरभजन सिंह ने अकरम का रिकार्ड तोड़ा
बांग्‍लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्‍ट मैच हरभजन सिंह के लिए यादगार साबित हुआ. इस मैच में भज्‍जी ने तीन विकेट लिये. तीन विकेट के साथ उन्‍होंने पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के 414 टेस्‍ट विकेट को पीछे छोड़ते हुए 416 विकेट ले लिये हैं. इसके साथ ही हरभजन सिंह अब टेस्‍ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. भारत में अब हरभजन सिंह से केवल कपिल देव और अनिल कुंबले आगे हैं.
* कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंचे धवन,विजय
भारतीय सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और मुरली विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह में एकमात्र टेस्ट के बाद नवीनतम आईसीसी रैंकिंग अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. विजय तीन स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि धवन 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ 45वें पायदान पर हैं.
* धवन और विजय की ओपनिंग जोडी ने 1000 से अधिक रन पूरे किये
शिखर धवन और मुरली विजय की सलामी जोडी ने आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन पहले विकेट के लिए 239 रन की अटूट साझेदारी की और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1000 या इससे अधिक रन जोडने वाली भारत की छठी सलामी जोडी बनी.
धवन और विजय अब तक सलामी जोडी के रुप में टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 50.47 की औसत से 1161 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतकीय और तीन अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel