बेंगलुरु : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान के रुप में स्थापित होने के लिए विराट कोहली को समय देना होगा और आगामी घरेलू दौरे उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. पी एंड जी शिक्षा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में द्रविड ने कहा भारत अगले ढाई सालों में बहुत अधिक घरेलू श्रृंखला खेलेगा, यह उन लोगों को स्थापित होने में मददगार साबित होगा.
इससे विराट कोहली को एक कप्तान के रुप में जमने का अच्छा अवसर मिलेगा. हमें विराट को लेकर धैर्य बरतना होगा और उसे अपनी भूमिका के लिए तैयार होने के लिए समय देना होगा. द्रविड ने कहा भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है लेकिन निराशाजनक है कि वे ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच नियुक्त किये गये द्रविड ने कहा कि युवा खिलाडियों के पास आगामी श्रृंखला में चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा.

