मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व विकेटकीपर हेमंत कानितकर का पुणे में निधन हो गया जिन्होंने 15 साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला लेकिन भारत के लिये 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट खेले थे. अमरावती में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज कानितकर 72 बरस के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे भारत के पूर्व क्रिकेटर रिषिकेश कानितकर और आदित्य हैं.
कानितकर ने अपने कैरियर का आगाज 1963 में किया था लेकिन अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों फारुक इंजीनियर बुधी कुंदरन और इंदरजीत सिंह के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. उन्होंने क्लाइव लायड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बेंगलूर टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके 65 रन बनाये.