20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्‍लादेश की पहली जीत के आगे ये खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा

बांग्‍लादेश के खिलाफ एक टेस्‍ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुंच गयी है. 10 मई से एक मात्र टेस्‍ट मैच खेली जानी है. एक टेस्‍ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीम अपनी पूरी ताकत लगा देगी. बांग्‍लादेश जहां भारत को हराकर पहली जीत दर्ज करने […]

बांग्‍लादेश के खिलाफ एक टेस्‍ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुंच गयी है. 10 मई से एक मात्र टेस्‍ट मैच खेली जानी है. एक टेस्‍ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीम अपनी पूरी ताकत लगा देगी. बांग्‍लादेश जहां भारत को हराकर पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा. वहीं बांग्‍लादेश को उसी की धरती में मात देकर भारत अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा.

10 मई से शुरू हो रहे एक मात्र टेस्‍ट मैच में मेहमान टीम के सामने मेजबान टीम कहीं टिकती नजर नहीं आ रही है. भारत हर विभाग में बांग्‍लादेश से मजबूत दिख रही है. विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया में बल्‍लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया था. हरभजन सिंह की वापसी से गेंदबाजी में भारतीय टीम और भी मजबूत हो गयी है. टीम इंडिया के बल्‍लेबाज बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. क्षेत्ररक्षण में भी भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है.

दूसरी ओर पाकिस्‍तान जैसी मजबूत टीम को धुल चटाकर बांग्‍लादेशी टीम का मनोबल मजबूत है. विश्व कप में भी बांग्‍लादेशी टीम ने अच्‍छे खेल का प्रदर्शन किया था और पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया. गेंदबाजी में रुबेल हुसैन की वापसी से टीम काफी मजबूत हो गयी है. बल्‍लेबाजी में भी बांग्‍लादेश ने काफी सुधार किया है. पाकिस्‍तान को क्लिन स्विप कर टीम ने इसका परिचय भी दे दिया है.
* भारत के इन खिलाडियों से कैसे निबटेगा बांग्‍लादेश
बांग्‍लादेश की जीत के सामने भारत के स्‍टार खिलाड़ी विराट कोहली, शिखर धवन,अजिंक्‍य रहाणे,पुजारा,मुरली विजय,अश्विन,हरभजन सिंह,रोहित शर्मा चट्टान की तरह खड़े हैं. मेजबान टीम को अगर भारत को हराना है तो इन खिलाडियों को मात देना होगा.
* आईपीएल का मिलेगा फायदा
टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी अभी-अभी आईपीएल मैच खेलकर बाहर आये हैं. आईपीएल में इस बार विदेशी खिलाडियों पर देशी खिलाडियों का पलड़ा भारी रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली,रहाणे,हरभजन सिंह,धवन जैसे खिलाडियों ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. खिलाड़ी अभी पूरे जोश में हैं. ऐसे में बांग्‍लादेश टीम को इन खिलाडियों का सामना करना मुश्किल हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें