Ireland Women vs Pakistan Women 2nd T20I : पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों लगातार मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जहां पुरुष टीम लंबे समय से कोई बड़ा टूर्नामेंट (वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज को छोड़कर) जीतने में नाकाम रही है, वहीं अब महिला टीम का भी हाल कुछ ऐसा ही है. ताजा मामला आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का है, जहां पाकिस्तान को एक कमजोर मानी जाने वाली टीम से हार का सामना करना पड़ा. आयरलैंड वुमेंस टीम ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए लगातार दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ आयरलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली.
बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए. शवाल जुल्फिकार ने 27 गेंदों में 33 रन की पारी खेली. आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई. उन्होंने 35 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान के लिए रमीन शमीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गेबी लुइस और ली पॉल को लगातार गेंदों पर आउट किया, हैट्रिक को लौरा डेलानी ने बचाया. लेकिन इसके बाद आयरिश बल्लेबाजों ने पारी को संभाला.
ओरला प्रेंडरगैस्ट (51) और लौरा डेलानी (42) ने 76 रन की साझेदारी कर आयरलैंड को जीत के नजदीक पहुंचा दिया. अंत में रेबेका स्टोकेल ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 34 रन ठोककर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तभी जेन मैगुइरे ने छक्का जड़कर आयरलैंड को यादगार जीत दिलाई.
4 needed in 1 ball, and Jane Maguire hits a 6.
— Female Cricket (@imfemalecricket) August 8, 2025
Ireland beat Pakistan in a nail-biter to win the series 2-0.#CricketTwitter #IREvPAK pic.twitter.com/Y2vCGsUrQQ
यह जीत वुमेंस टी20I क्रिकेट इतिहास में आयरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा सफल रनचेज है. आयरलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. यह लगातार दूसरा मौका है जब आयरलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में मात दी है, जबकि दोनों के बीच अब तक हुई 5 सीरीज में यह उनकी तीसरी जीत है.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को धोया, बाबर सहित इन चार बल्लेबाजों ने मचाया तहलका
‘मैं उम्मीद कर रहा था कि…’, क्रिस वोक्स ने ओवल टेस्ट के अंतिम लम्हों को लेकर तोड़ी चुप्पी

