10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं उम्मीद कर रहा था कि…’, क्रिस वोक्स ने ओवल टेस्ट के अंतिम लम्हों को लेकर तोड़ी चुप्पी

Chris Woakes Opens about his shoulder injury IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट में कंधे की चोट के बावजूद क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे और फैंस की तालियां बटोरीं. मैच का रोमांच और वोक्स का जज्बा अब भी लोगों की यादों में ताजा है. सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम को जीत नहीं दिला पाने पर अफसोस जताते हुए वोक्स ने उस मोमेंट के बारे में चुप्पी तोड़ी है.

Chris Woakes Opens about his shoulder injury IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां मैच हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है. जिस तरह भारत ने केवल 35 रन बचाने में इंग्लैंड के 4 विकेट झटक दिए, वह सांसें रोक देने वाला मोमेंट रहा. हालांकि इस दौरान साहस की पराकाष्ठा भी देखने को मिली, जब कंधे में चोट के बावजूद क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे. उन्होंने स्लिंग बांधकर अपने हाथ को स्वेटर के अंदर रखा था, जैसे ही यह सीन मैदान पर दिखा, उनके लिए तालियों की गड़गड़ाहट स्वतः सुनाई देने लगी. मैच और सीरीज को समाप्त हुए अब 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन लोगों की स्मृतियां अब भी ताजा हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अपने कंधे की चोट के बारे में बात की. उन्होंने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाने पर निराशा जताई.

वोक्स को यह चोट भारत की पहली पारी के 57वें ओवर में लगी. करुण नायर के एक शॉट को बाउंड्री पर डाइव लगाकर बचाते समय वह असहज महसूस करने लगे और कंधा पकड़कर बैठ गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज की तुरंत टीम फिजियो ने जांच की और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. स्काई स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में वोक्स ने कहा, “जब आपको इस तरह की चोट लगती है, तो लगता है आपका खेल खत्म हो गया है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, यह सवाल नहीं था कि मैं मैदान पर रहूंगा या नहीं, बल्कि यह था कि मैं इसे कैसे संभालूंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “जज्बात उफान पर थे. मैं उम्मीद कर रहा था कि हम गस (एटकिंसन) के साथ रहते हुए जीत दर्ज कर लें और मुझे एक भी गेंद का सामना न करना पड़े, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.”

चोट के बावजूद वोक्स मैच के बेहद अहम पलों में बल्लेबाजी करने लौटे, जब इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. उन्होंने गस एटकिंसन के साथ साझेदारी की, लेकिन कोई गेंद का सामना नहीं किया. हालांकि, वह रन लेते समय स्पष्ट रूप से दर्द में नजर आए. आखिरकार नाटकीय अंत में मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़कर भारत को छह रन से रोमांचक जीत दिला दी. सीरीज का अंत इस तरह हुआ कि भारत ने इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और खचाखच भरे ओवल स्टेडियम में जीत अपने नाम की.

अंतिम नतीजे के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, जिसमें लंदन के ओवल मैदान पर आखिरी टेस्ट में भारत की यादगार जीत ने इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने से रोक दिया. भारत ने सभी भविष्यवाणियों को धता बताते हुए, जो इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार मान रही थीं, बेहद रोमांचक अंदाज में छह रन से जीत दर्ज की और खचाखच भरे स्टेडियम में जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें:-

जिम्बाब्वे के खिलाफ फिर चला कीवी बल्लेबाजों का बल्ला, ZIM vs NZ टेस्ट मैच में रनों की बरसात

Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान

IPL 2026: CSK फैंस के लिए बुरी खबर, अश्विन छोड़ेंगे टीम का साथ!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel