19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को धोया, बाबर सहित इन चार बल्लेबाजों ने मचाया तहलका

West Indies vs Pakistan 1st ODI : वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की. तारौबा में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान और डेब्यूटेंट हसन नवाज ने अर्धशतक जमाए, जबकि बाबर आजम और हुसैन तलत ने अहम योगदान दिया इस जीत से पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

West Indies vs Pakistan 1st ODI : पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल दिखा रही है.  शुक्रवार को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया. टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत में कप्तान मोहम्मद रिजवान और डेब्यू करने वाले हसन नवाज के अर्धशतक, साथ ही बाबर आजम और हुसैन तलत के अहम योगदान का बड़ा हाथ रहा.

त्रिनिदाद में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन शुरुआती ओवर में ही शाहीद शाह अफरीदी ने ब्रैंडन किंग को चार रन पर आउट कर दिया. इसके बाद एविन लुईस और कीसी कार्टी ने 50 रन की साझेदारी की, लेकिन लुईस 60 (62 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) रन बनाकर साइम अय्यूब की गेंद पर आउट हो गए. कप्तान शाई होप ने 77 गेंदों पर 55 रन बनाते हुए पारी को संभाला और रॉस्टन चेज़ के साथ 64 रन जोड़े.

चेज ने 54 गेंदों पर 53 रन बनाए, लेकिन उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. गुडकैश मोती ने अंत में 18 गेंदों पर 31 रन (तीन चौके, दो छक्के) बनाकर तेज़ रन जोड़े और टीम को 49वें ओवर में 280 के स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाज़ी में शाहीन अफरीदी सबसे सफल रहे, जिन्होंने आठ ओवर में 4/51 के आंकड़े दर्ज किए. नसीम शाह ने 3/55 झटके, जबकि सैम अयूब, सुफियान मुकीम और सलमान अली आगा ने एक-एक विकेट लिया.

पाकिस्तान की पारी

281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसे पहला झटका तीसरे ओवर में ही लगा, जब ओपनर सैम अयूब को जेडन सील्स ने सिर्फ 5 रन पर आउट कर दिया. मेहमान टीम का स्कोर उस समय 16/1 था. इसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े और पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 33 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर वह आउट हो गए. हालांकि इसके बाद बाबर और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को मजबूती दी.

बाबर अर्धशतक से तीन रन दूर थे, लेकिन गुडकैश मोती की गेंद पर 47 (64 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) रन बनाकर स्टंप हो गए. सलमान अली आगा भी 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर रॉस्टन चेज का शिकार बने. हालांकि इसके बाद रिजवान ने डेब्यू कर रहे हसन नवाज के साथ मिलकर अपनी 16वीं वनडे फिफ्टी पूरी की. दोनों के बीच 22 रन की साझेदारी हुई, जिसके बाद शमर जोसेफ ने रिज़वान को 53 (69 गेंद, चार चौके) रन पर आउट कर दिया. तब पाकिस्तान का स्कोर 37.2 ओवर में 180/5 था.

शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत

इसके बाद हसन नवाज और ऑलराउंडर हुसैन तलत ने छठे विकेट के लिए संयमित और नाबाद शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत की ओर पहुंचाया. हसन नवाज ने किस्मत के सहारे अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया. मोती ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया. उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं हुसैन तलत ने 37 गेंदों पर नाबाद 41 रन (चार चौके, एक छक्का) बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. पाकिस्तान ने 48.5 ओवर में 285 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

क्या वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं विराट? लुक देख फैंस की निकली चीख, फिर कोहली ने ऐसे दिया जवाब

‘मैं उम्मीद कर रहा था कि…’, क्रिस वोक्स ने ओवल टेस्ट के अंतिम लम्हों को लेकर तोड़ी चुप्पी

Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel