इंडियन प्रीमियर लीग के आठवे संस्करण में लगातार चौथी हार से आहत मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा. रोहित ने कहा कि उनके गेंदबाज रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये और आगे के मैचों में भी टीम में बदलाव के संकेत दिये.
उन्होंने कहा, हमारा रवैया सकारात्मक नहीं था. पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाना इस पिच पर बराबरी का स्कोर था. गेंदबाजी में हम अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये. पहले छह ओवर में ही 90 रन लुटाने का कोई मतलब नहीं बनता है. यहीं उन्होंने जीत दर्ज कर दी थी.

