कोलकाता : मादक पदार्थों के पीडितों का क्रिकेट के माध्यम से पुनर्वास करने के उद्देश्य से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने आज कोलकाता में अपनी नयी अकादमी खोली. यह देश में हरभजन की पांचवीं अकादमी है उन्होंने सबसे पहले पंजाब में अकादमी शुरु की थी. शहर के बाहरी इलाके मेगासिटी, […]
कोलकाता : मादक पदार्थों के पीडितों का क्रिकेट के माध्यम से पुनर्वास करने के उद्देश्य से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने आज कोलकाता में अपनी नयी अकादमी खोली. यह देश में हरभजन की पांचवीं अकादमी है उन्होंने सबसे पहले पंजाब में अकादमी शुरु की थी.
शहर के बाहरी इलाके मेगासिटी, न्यू टाउन में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हरभजन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एकेडमी (एचएसआईएस) का पांचवां केंद्र खोलने के मौके पर हरभजन ने कहा, पंजाब में अकादमी खोलने का एक कारण मादक पदार्थों के नशे की आदत खत्म करना था. पंजाब में बहुत सारे युवा नशाखोरी में शामिल है. इसलिए हमारी योजना उनका ध्यान खेल की तरफ मोडने की है.
भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज ने कहा कि अकादमी से बहुत सारे युवाओं को क्रिकेट सीखने का एक मौका मिलेगा. 34 साल के खिलाड़ी ने कहा, हम यहां पैसे कमाने नहीं आए हैं, बल्कि क्रिकेट को बढावा देने आए हैं. यही हमारा एजेंडा है. हालांकि बंगाल, भारत और जहां भी मैं जाता हूं वहां पर्याप्त प्रतिभाएं हैं, हमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ बुनियादी संरचना एवं सुविधाएं देने की जरुरत है. क्या पता हम यहां एक और दादा (सौरव गांगुली) पैदा कर दें.