मेलबर्न : वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद जहां पूरा देश जश्न में डूबा था, वहीं महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी के पास इसका समय ही नहीं था. एडिलेड में देर रात तक भारतीय क्रिकेट प्रेमी जश्न मनाते रहे लेकिन क्रिकेटर इस तमाम हाइप से दूर जाना चाहते थे.
टीम के सहयोगी स्टाफ के एक अहम सदस्य ने बताया, ‘यह सिर्फ पहला मैच था. जीत की खुशी सभी को थी, लेकिन एक जीत का जश्न मनाने की क्या जरूरत है. क्या हमने वर्ल्ड कप जीत लिया है. कोई जश्न नहीं मनाया गया. खिलाड़ी थके हुए थे और उन्हें आराम की जरूरत थी. सभी अपने कमरों में चले गये.’सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम को सुबह एडीलेड से मेलबर्न की उड़ान लेनी थी. हम पिछले 15 दिन से यहां थे और सभी ने मैच के बाद अपना सामान पैक किया. सभी को नींद की जरूरत थी.’
अब द अफ्रीकी चुनौती से निबटने की तैयारी
टीम प्रबंधन का मानना है कि क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया जा सकता है लेकिन जश्न मनाने का कोई कारण नहीं है क्योकि अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है जिसके पास एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज और डेल स्टेन जैसा तेज गेंदबाज है.
भारतीय प्रशंसकों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं थी और एडीलेड की मशहूर हाइंडले स्टरीट पर कल उनका सैलाब उमडा पडा था. एक छात्र आदर्श ने कहा, ‘मैंने 180 डॉलर का टिकट खरीदा और मेलबर्न से यहां मैच देखने आया. यह सपना सच होने जैसा है. विराट कोहली का शतक और भारत की पाकिस्तान पर जीत से ज्यादा क्या चाहिये.’ कुछ प्रशंसक इंटर कांटिनेंटल होटल के बाहर ढोलक की थाप पर नाचते रहे.