एडिलेड : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कल यहां एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने जा रहे भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उनके खिलाड़ी दबाव के हालातों से निपटने में सक्षम हैं क्योंकि वे शांत चित्त हैं और उन्हें बड़े मैचों में खेलने का अनुभव हासिल है.धौनी ने मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, इस टीम के साथ सबसे अच्छी बात है कि उन्हें शांत चित्त होने की जरूरत नहीं है. उन सबको अच्छा अनुभव हासिल है. वे काफी समय से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं.
वे आईपीएल टीमों का भी हिस्सा हैं जिसका मतलब है कि वे 40,000, 50,000 लोगों के सामने खेलने और क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और उन सब बड़े मैचों में खेलने के आदि हैं और उन्होंने अलग- अलग टूर्नामेंट भी खेले हैं. धौनी ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, वे एशिया कप में खेले हैं. मुझे नहीं लगता है कि बाहर से किसी चीज की जरूरत है और जब बात तनावपूर्व स्थितियों से निपटने की होती है तो उनमें से अधिकतर अनुभवी हैं.
33 साल के कप्तान सह विकेटकीपर ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण अपनी स्थिति को सही से जानना है. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम हर टीम के खिलाफ सामान्य रूप से अपनी योजनाओं का कार्यान्वयन करें. धौनी के अलावा वर्तमान टीम में रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और सुरेश रैना के रुप में 2011 विश्व कप विजेता टीम के तीन और खिलाडी हैं. धौनी ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसे चुना जा सकता था.