एडीलेड : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप में भारत के गेंदबाजी संयोजन को लेकर पूछे गए सवालों का आज कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि हालात को देखकर इस पर फैसला लिया जायेगा. यह पूछने पर कि विश्व कप में भारत का गेंदबाजी संयोजन क्या होगा, धौनी ने कहा , हमें इंतजार […]
एडीलेड : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप में भारत के गेंदबाजी संयोजन को लेकर पूछे गए सवालों का आज कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि हालात को देखकर इस पर फैसला लिया जायेगा. यह पूछने पर कि विश्व कप में भारत का गेंदबाजी संयोजन क्या होगा, धौनी ने कहा , हमें इंतजार करना होगा. हालात और विकेट को देखकर इस पर फैसला लिया जायेगा.
उन्होंने अफगानिस्तान को दूसरे अभ्यास मैच में 153 रन से हराने के बाद कहा , मैं चाहता था कि रविंद्र जडेजा और आर अश्विन अपने 10 ओवर करे लेकिन मैं पांच गेंदबाजों को ही आजमाना चाहता था और मुझे सुरेश रैना की जरुरत थी.
उन्होंने विश्व कप से पहले आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा , कुल मिलाकर यह अच्छा मैच था. हमने अच्छी बल्लेबाजी की. रोहित, रैना और रहाणे ने उम्दा पारियां खेली. गेंदबाजी में भी चार पांच ओवर के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया और रिवर्स स्विंग भी मिली.
अपने फार्म में बारे में धौनी ने कहा , मैं अभ्यास मैचों का कायल नहीं हूं लेकिन क्रीज पर कुछ और समय बिताना अच्छा होता. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा , मैं फिलहाल लेग ब्रेक पर ध्यान दे रहा हूं. एक ही तरह की गेंदबाजी नहीं की जा सकती चूंकि सर्कल में पांच फील्डर होते हैं. रविंद्र जडेजा के बारे में उन्होंने कहा , जडेजा को दस ओवर गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा. वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहा है. उसने नेट पर काफी मेहनत की है.