मुंबई : भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि टीम इंडिया थकी हुई लग रही है और चैम्पियन टीम की तरह नजर नहीं आ रही. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ एक मैच से सब कुछ बदल सकता है लेकिन मुझे कुछ आशंकायें हैं.
यह टीम चैम्पियन की तरह नहीं लग रही. चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज या आस्ट्रेलिया जैसी होती है. आप कुछ मैच जीतते हैं और कुछ हारते हैं लेकिन पाजीटिव होकर खेलते हैं. यह टीम थकी हुई लग रही है. इसमें चमक नहीं है जो होनी चाहिये.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ शायद वे बहुत यात्रायें कर रहे हैं और काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. बीच में ब्रेक से फायदा मिलता. टीम में कुछ बदलाव होना चाहिये था.’’