एडीलेड : भारतीय क्रिकेट टीम की पिछले कुछ अर्से में खराब गेंदबाजी के कारण आलोचना होती रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि विश्व कप में भाग ले रही बाकी टीमों की तुलना में भारतीय बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी है. धौनी ने कहा कि उनकी टीम को विकेट बचाकर खेलना होगा ताकि स्लाग ओवरों में अधिक रन बनाये जा सकें चूंकि बल्लेबाजी क्रम में गहराई नहीं है.
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम स्थायी नहीं होगा और हालात के अनुसार उसमें बदलाव होता रहेगा. धौनी ने 14 फरवरी से शुरु हो रहे विश्व कप से पहले ओपन मीडिया सत्र में कहा ,‘‘ दूसरी टीमों की तुलना में हमारी बल्लेबाजी में उतनी गहराई नहीं है. हमें विकेट बचाकर खेलना होगा. हमें तेजी से रन बनाना सीखना होगा.