10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्रविड़ के जाने के बाद संजू सैमसन रॉयल्स के साथ बने रहेंगे? इन 3 विकल्पों में से दोनों को लेना होगा फैसला

3 options for Sanju Samson and Rajasthan Royals after Rahul Dravid exit: राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफे के बाद एक बार फिर संजू सैमसन का भविष्य सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों में मतभेद थे, जिसके चलते सैमसन ने ट्रेड की मांग की थी. अब सवाल है कि क्या द्रविड़ का जाना सैमसन को रॉयल्स में रोकेगा या उनके लिए नए विकल्प खुलेंगे?

3 options for Sanju Samson and Rajasthan Royals after Rahul Dravid exit: राजस्थान रॉयल्स का खेमा आईपीएल 2025 के बाद से ही गर्म लग रहा था. उनके कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की चर्चाएं चल ही रही थीं कि राहुल द्रविड़ के इस्तीफे की खबरें आ गईं. राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स (RR) से कोच पद से जाना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान ही यह रिपोर्ट आई थी कि द्रविड़ और संजू सैमसन एक ही पन्ने पर नहीं थे, लेकिन उस समय टीम के हेड कोच ने इस बात को खारिज कर दिया था. लेकिन क्या यही मतभेद वह वजह थे, जिसकी वजह से सैमसन ने ट्रेड की मांग की थी? अगर हाँ, तो क्या द्रविड़ का जाना इस बात का संकेत है कि सैमसन अब RR में बने रहेंगे? द्रविड़ के जाने के बाद सैमसन का भविष्य क्या होगा?

इसका जवाब आसान नहीं है. RR के कप्तान और कोच के बीच चाहे जो भी मुद्दे रहे हों, सैमसन के पास अकेले निर्णय लेने की ताकत नहीं है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ने फ्रेंचाइजी के साथ ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जो उन्हें कम से कम IPL 2027 तक टीम के लिए खेलने के लिए रोककर रखता है. इसका मतलब यह है कि IPL 2026 सीजन में द्रविड़ की मौजूदगी या गैर-मौजूदगी अप्रासंगिक थी. सैमसन इसका फैसला नहीं कर सकते थे. अब यह पूरी तरह RR पर निर्भर है कि वे आगे क्या करते हैं. उसी रिपोर्ट के अनुसार अब सैमसन के पास तीन विकल्प हैं.

केस- 1 उन्हें किसी अन्य फ्रेंचाइजी में ट्रेड कर दिया जाए

सैमसन ने राजस्थान से ट्रेड की मांग की थी. लेकिन यह पूरी तरह फ्रेंचाइजी पर निर्भर है. वे देखेंगे कि क्या किसी स्थिति में उन्हें इससे फायदा मिल सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ उनके ट्रेड की बातें चल रही थी. हालांकि, रिपोर्ट्स इसके विपरीत इशारा करती हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी इसमें दिलचस्पी ले सकती, क्योंकि उनके पास न तो स्थायी विकेटकीपर है और न ही स्थायी कप्तान. वैसे भी वे अगले सीजन के लिए पूरी तरह से अपनी टीम और स्टाफ बदलने के लिए जुटे हैं.

केस- 2 उन्हें नीलामी पूल में रिलीज कर दिया जाए

दूसरा विकल्प यह है कि राजस्थान सैमसन को IPL 2026 की नीलामी से पहले रिलीज कर दे. चूँकि यह मिनी ऑक्शन होगा, इसलिए विकल्प बहुत कम होंगे. अगर रॉयल्स किसी और, जैसे रियान पराग, को कप्तानी सौंप दे, तो शायद वे कैमरन ग्रीन जैसे किसी टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज को विकल्प के तौर पर ढूंढ लें. वैसे भी आकाश चोपड़ा ने उन्हें अगले सीजन का सबसे महंगा प्लेयर घोषित कर दिया है. 

केस- 3 मन मसोसकर रॉयल्स के साथ बने रहें

आखिरी विकल्प दोनों के लिए अच्छा नहीं है. सैमसन अगले दो सीजन तक राजस्थान से जुड़े रहने के लिए बाध्य हैं. फ्रेंचाइजी चाहे तो उन्हें रिटेन कर सकती है. सैमसन इससे नाखुश रहेंगे, लेकिन उन्हें ट्रेड करने, रिलीज करने या टीम के साथ जोड़े रहने का पूरा अधिकार फ्रैंचाइजी के पास है.

ये भी पढ़ें:-

एलेक्स हेल्स ने 24 घंटे में तोड़ दिया पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में पड़ा गेल का T20 का ताज

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच बहिष्कार करो और फिर ये करो, पूर्व क्रिकेटर ने BCCI को दी सलाह

झारखंड के इस खिलाड़ी ने बराबर किया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े धुरंधर इंडियन भी इस कीर्तिमान को तरसे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel