Alex Hales completes 14,000 Runs in T20s: टी20 क्रिकेट में कैरिबियाई बल्लेबाजों का जलवा है. इस फॉर्मेट में कीरोन पोलार्ड एक चमकते सितारे की तरह हैं. लेकिन अब उनके पीछे इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर एलेक्स हेल्स हाथ धोकर पीछे पड़े हैं. उन्होंंने पोलार्ड (Kieron Pollard) को पीछे करते हुए एक दिन में ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. हेल्स इस फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड ही इस आंकड़े तक पहुंच सके थे. इस उपलब्धि के बाद हेल्स अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
फिलहाल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. कैरिबियाई ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड अब इस सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. पोलार्ड ने भी एक दिन पहले ही इस फॉर्मेट में अपने 14,000 रन पूरे किए थे. टी-20 क्रिकेट के टॉप स्कोरर्स की बात करें तो क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने करियर के 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 509 मुकाबलों में 14,024 रन बना डाले हैं. तीसरे स्थान पर पोलार्ड हैं, जिनके नाम 713 मैचों में 14,012 रन दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पाकिस्तान के शोएब मलिक क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 14,562 रन
एलेक्स हेल्स – 14,024 रन
कायरन पोलार्ड – 14,012 रन
डेविड वॉर्नर – 13,595 रन
शोएब मलिक – 13,571 रन
विराट कोहली – 13543 रन
वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब हेल्स
आने वाले वक्त में हेल्स और पोलार्ड दोनों के पास यह मौका होगा कि वे क्रिस गेल के रिकॉर्ड को चुनौती दें. फिलहाल एलेक्स हेल्स अब क्रिस गेल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. गेल के 14,562 रन के आंकड़े को पार करने के लिए हेल्स को केवल 539 रन और बनाने होंगे. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं पोलार्ड भी कैरिबियन प्रीमियर लीग में जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे में उनके पास भी इस रिकॉर्ड को पाने का करीबी मौका है.
CPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं एलेक्स हेल्स
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) के 17वें मुकाबले में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार प्रदर्शन किया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 43 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी के दौरान हेल्स के बल्ले से 3 चौके और 7 लंबे छक्के निकले, उनका स्ट्राइक रेट 172.09 का रहा. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए थे. टीम की ओर से शे होप ने 29 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. क्विंटन सैम्पसन ने 25 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 21 रन बनाए. हेल्स के अलावा कॉलिन मुनरो ने भी 30 गेंदों में 52 रन ठोककर टीम की जीत आसान कर दी. इन दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक पारियों के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 164 रनों का लक्ष्य सिर्फ 17.2 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. गेंदबाजी की बात करें तो ट्रिनबागो की ओर से अकील हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच बहिष्कार करो और फिर ये करो, पूर्व क्रिकेटर ने BCCI को दी सलाह
झारखंड के इस खिलाड़ी ने बराबर किया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े धुरंधर इंडियन भी इस कीर्तिमान को तरसे
बाबर आजम बने ऑलराउंडर, पहले शोएब अख्तर को कूटा, फिर यूनिस खान की गिल्लियां उड़ा दीं

