11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस खिलाड़ी ने बराबर किया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े धुरंधर इंडियन भी इस कीर्तिमान को तरसे

Manishi from Jharkhand in Duleep Trophy 2025 world record: झारखंड के 21 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने दलीप ट्रॉफी 2025 में तहलका मचाया. नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट झटके और क्वार्टर फाइनल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर इतिहास रच दिया.

Manishi from Jharkhand in Duleep Trophy 2025 world record: 2025-26 दलीप ट्रॉफी के पहले दिन पिच पर हरी घास और आसमान में बादल थे. ईस्ट जोन की टीम में मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज शामिल थे, तो कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, ताकि पेसर्स शुरुआती सफलता दिला सकें. लेकिन उम्मीदों के उलट, बाजी संभाली झारखंड के युवा बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने. महेंद्र सिंह धोनी के बाद झारखंड से कई खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया. इसी कड़ी में अब एक और नाम ने अपने आने की आहट दी है. जमशेदपुर के रहने वाले 21 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने दलीप ट्रॉफी 2025 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. अंकित कुमार की अगुवाई वाली नॉर्थ जोन टीम के खिलाड़ी मनीषी ने ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट झटके. क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर दिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 755 विकेट लेने वाले दिग्गज के रिकॉर्ड पर अपना नाम भी अंकित करवा लिया है. 

ईस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन मैच की पहली पारी में मनीषी ने सभी छह बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट किया. यही खास बात यह है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू आउट करने वाले गेंदबाज के रिकॉर्ड की बराबरी उन्होंने की है. बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर हरी पिच पर ईस्ट जोन कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मनीषी ने अपनी पहली ही गेंद पर अंकित कुमार को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने शुभमन खजुरिया, यश धुल, कन्हैया वाधवान, औकिब नबी और हर्षित राणा को भी एलबीडब्ल्यू कर ऐतिहासिक छह विकेट अपने नाम किए.

29081 Pti08 29 2025 000117A
पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद गेंद दिखाते मनीषी. फोटो- pti.

भारत के पहले गेंदबाज बने मनीषी

इस उपलब्धि के साथ अब कुल छह गेंदबाज ऐसे हो गए हैं, जिन्होंने एक पारी में छह बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट किया है. इंग्लैंड के मार्क इलॉट ने सबसे पहले 1995 में नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ एसेक्स के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज श्रीलंका के चमिंडा वास ने भी यह कारनामा किया है. उन्होंने 2004-05 में फर्स्ट क्लास में 6 गेंदबाजों को एलबीडब्लू आउट किया था. मनीषी यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. उनसे पहले कई भारतीय गेंदबाजों में प्रवीन कुमार, हर्ष दुबे, कर्ण शर्मा और सौरभ कुमार ने कोशिशें की थीं, लेकिन यह रिकॉर्ड कोई नहीं बना सका.

FC क्रिकेट में एक पारी में 6 LBW विकेट लेने वाले गेंदबाज

1 – मार्क इलॉट: नॉर्थैम्पटनशायर बनाम एसेक्स (1995)
2 – चमिंडा वास: सदर्न प्रॉविंस बनाम वेस्टर्न प्रॉविंस (2004/05)
3 – ताबिश खान: खान रिसर्च लेबोरेट्रीज बनाम कराची व्हाइट्स (2011/12)
4 – ओली रॉबिन्सन: ग्लैमरगन बनाम ससेक्स (2021)
5 – क्रिस राइट: ग्लॉस्टरशायर बनाम लीसेस्टरशायर (2021)
6 – मनीषी: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (2025)

28081 Pti08 28 2025 000091A
विकेट लेने के बाद सेलीब्रेट करते मनीषी. फोटो- pti.

मैच में मनीषी का प्रदर्शन और अब तक का हाल

नॉर्थ जोन ने 49 रन पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 15वें ओवर में मनीषी ने आते ही मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने अंकित, खजुरिया और धुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर 49/0 से स्कोर 133/3 कर दिया. 21 वर्षीय स्पिनर अप्रत्याशित हीरो बनकर उभरे. अंतिम में उन्होंने तीन और विकेट झटके. हालांकि उनकी इस अद्भुत गेंदबाजी के बावजूद नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 410 रन बनाए. दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन कप्तान अंकित कुमार और यश धुल के शतकों की बदौलत उत्तर क्षेत्र ने पूर्वी क्षेत्र पर पूरी तरह दबदबा बना लिया. पहली पारी में ईस्ट जोन 227 रन पर ढेर हो गई और नॉर्थ जोन को 183 रन की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि बढ़त के बावजूद उत्तर क्षेत्र ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 388 रन बनाकर कुल 563 रन की अजेय बढ़त बना ली. 

बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी का बैकग्राउंड

मनीषी अभी तक सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. वे जमशेदपुर, झारखंड के मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. बचपन में उन्होंने कई क्रिकेट अकादमियों में ट्रेनिंग ली और शुरुआत बल्लेबाज के रूप में की थी. लेकिन डेनियल वेटोरी, रंगना हेराथ और रवींद्र जडेजा के वीडियो देखकर उन्हें लेफ्ट-आर्म स्पिन का शौक हुआ. उनकी गेंदबाजी शैली हेराथ जैसी क्लासिकल है, जिसे वे अपना आदर्श मानते हैं. उनका ज्यादा भरोसा गेंद में ड्रिफ्ट और गति में बदलाव पर है, ना कि मिस्ट्री पर.

Image 373
चेतेश्वर पुजारा के साथ मनीषी. फोटो- indian domestic cricket forum – idcf (एक्स)

बड़ी चतुराई से लिया था पुजारा का विकेट

इसी ड्रिफ्ट ने उन्हें पहला बड़ा पल भी दिलाया था. नवंबर 2024 में रणजी ट्रॉफी में जब झारखंड ने सौराष्ट्र का सामना किया, तब उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया था. यह उनके करियर का पांचवां फर्स्ट क्लास मैच था. मनीषी ने ईएसपीएन को दिए गए इंटरव्यू में उस वक्त कहा था कि उन्होंने पुजारा के दो पिछले मैच देखे थे और नोटिस किया कि वह शॉर्ट लेग पर शॉट खेलते हुए आउट हो रहे थे. रांची की पिच भी वैसी ही थी जैसी अभी बेंगलुरु में है. जैसे ही पुजारा क्रीज पर आए, उन्होंने अपने साथी शरनदीप सिंह से कहा कि शॉर्ट लेग पर तैयार रहो. पहली गेंद पर कैच उनके सिर के ऊपर चला गया, अगली गेंद पुजारा ने कवर ड्राइव मारी. लेकिन फिर मैंने थोड़ा वाइड एंगल से गेंद डाली और उनका इनसाइड-एज शॉर्ट लेग पर वे आउट हो गए.

नदीम के रिटायरमेंट के बाद मिला मौका

मनीषी ने 20 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. लेकिन झारखंड की टीम में शाहबाज नदीम और अनुकूल रॉय जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे, इसलिए उन्हें दूसरा मैच खेलने के लिए करीब दो साल इंतजार करना पड़ा. वे 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी चयन के करीब पहुंचे थे, लेकिन अंतिम समय में जगह नहीं मिली. नदीम के रिटायरमेंट के बाद उन्हें मौका मिला और 2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 11 पारियों में 22 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम में जगह दिलाई. 

ये भी पढ़ें:-

बाबर आजम बने ऑलराउंडर, पहले शोएब अख्तर को कूटा, फिर यूनिस खान की गिल्लियां उड़ा दीं

पाकिस्तान ने यूएई को दी शिकस्त, 12वीं बार बनाया 200+ स्कोर, टॉप पर है टीम इंडिया; इतनी बार पार किया ये आंकड़ा

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफा क्यों दिया? इन तीन खेमों ने हेड कोच को मजबूर कर दिया!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel