22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे में कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह? हिटमैन की पोजीशन पर इन 3 खिलाड़ियों की नजर

Who can replace Rohit Sharma in ODIs : रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट हो सकता है, इससे पहले वे टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं. अगर वनडे से भी बाहर होते हैं, तो भारत को उनके जैसे आक्रामक ओपनर की तलाश करनी होगी. IPL और अन्य मैचों से उभरे तीन दमदार बल्लेबाज इस पोजिशन के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

Who can replace Rohit Sharma in ODIs : रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका भारतीय क्रिकेटर के रूप में आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. आईपीएल 2025 के बीच ही उन्होंने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अगर वनडे क्रिकेट से वे बाहर होते हैं, तो इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले ओपनर हिटमैन की जगह कौन ले सकता है? भारत के पास इस समय प्रतिभाशाली बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है. लगातार बढ़ते मुकाबले के बीच IPL कई धमाकेदार खिलाड़ियों को टीम इंडिया के दरवाजे तक पहुंचा रहा है. ऐसे तीन आक्रामक बल्लेबाज हैं जो वनडे में रोहित शर्मा की ओपनिंग पोजिशन को चुनौती दे सकते हैं. 

38 साल के रोहित के लिए बतौर कप्तान और ओपनर अपनी जगह बनाए रखना अब कठिन होता जा रहा है. इस फॉर्मेट का अगला विश्वकप 2027 में होना है और तब तक रोहित की उम्र 40 साल की हो जाएगी. ऐसे में रोहित की जगह साई सुदर्शन, केएल राहुल या यशस्वी जायसवाल ले सकते हैं. ये तीनों न केवल वनडे में ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं बल्कि 2027 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व भी कर सकते हैं.

1. साई सुदर्शन

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी बेहतरीन तकनीक और शांत स्वभाव से पहचान बनाई है. वह पारी की शुरुआत में सधी हुई बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर रनगति भी तेज कर सकते हैं. उनके पास लंबी पारी खेलने का धैर्य है, जो वनडे फॉर्मेट में एक बड़ी ताकत है. तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ उनका खेल संतुलित है और युवा होने के नाते फिटनेस और फील्डिंग भी टीम के लिए मूल्यवान है. हालांकि, उनका अंतरराष्ट्रीय वनडे अनुभव अभी सीमित है, लेकिन मौका मिलने पर पावरप्ले में लगातार आक्रामक शुरुआत देने में सक्षम हैं. 

Image 149
Sai sudharsan. Image: bcci/x

23 साल के टेस्ट क्रिकेट में साई ने 3 मैचों में 140 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, जबकि वनडे में उन्होंने 3 मैचों में 127 रन बनाए हैं, औसत 63.50 और स्ट्राइक रेट 89.43 के साथ, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने अब तक केवल 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है. हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है, 32 मैचों में 2097 रन, औसत 38.12, जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर 213 रन है. इस साल आईपीएल में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. 

2. केएल राहुल 

केएल राहुल (KL Rahul) एक अनुभवी वनडे खिलाड़ी हैं, जो एंकर और आक्रामक दोनों भूमिकाओं में खुद को ढाल सकते हैं. वह पहले भी वनडे में ओपनिंग कर चुके हैं और आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन दिया है, साथ ही नेतृत्व का अनुभव भी टीम के लिए बोनस है. तकनीकी रूप से मजबूत राहुल तेज और स्पिन, दोनों गेंदबाजों के खिलाफ सहजता से खेलते हैं और अगर दूसरे छोर पर ओपनर आक्रामक हो तो एक छोर थामकर पारी को स्थिर रख सकते हैं. अपने करियर के आगे के चरण में उन्हें नीचे के क्रम में भेजा जाए तो वे फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. हाल के वर्षों में वे ओडीआई में ज्यादातर मिडिल ऑर्डर में खेले हैं, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित किया है, इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने ही पारी की शुरुआत की. ऐसे में अगर मौका मिले तो वे खुद को साबित कर सकते हैं. 

Image 150
Kl rahul. Image: bcci/x

33 साल के केएल राहुल का वनडे रिकॉर्ड उनके अनुभव और निरंतरता को दर्शाता है. उन्होंने अब तक 85 वनडे मैचों में 79 पारियां खेली हैं, जिसमें 17 बार नॉटआउट रहकर कुल 3043 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.08 और स्ट्राइक रेट 88.17 है, जो बताता है कि वे पारी को संभालने के साथ तेज रन बनाने में भी सक्षम हैं. वनडे करियर में उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 112 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. राहुल ने 235 चौके और 67 छक्के लगाए हैं और साथ ही विकेटकीपर के तौर पर 71 कैच और 8 स्टंपिंग भी की हैं, जिससे वे एक भरोसेमंद बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों रूप में टीम के लिए अहम योगदान देते हैं.

3. यशस्वी जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बाएं हाथ के आक्रामक ओपनर हैं, जो टीम को टॉप ऑर्डर में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का फायदा दे सकते हैं. वह पारी के शुरुआती 10 ओवरों में स्वाभाविक रूप से आक्रामक रहते हैं और उनकी निडर बल्लेबाजी युवा रोहित शर्मा की याद दिलाती है. घरेलू क्रिकेट और टी20 में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, हालांकि वनडे में अभी तक उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. जायसवाल तेज गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआती ओवरों में वह मजबूत शॉट खेलते हैं और हवाई स्ट्रोक्स साफ तरीके से लगाते हैं, जिससे टीम को तेज शुरुआत मिल सकती है. उनकी मौजूदगी टीम में नई ऊर्जा और ताजगी लाती है, हालांकि वनडे में उन्हें पारी की रफ्तार समझने और दबाव की स्थिति में सही शॉट चयन करने पर अभी और काम करने की जरूरत है.

Cricket 2025 08 10T143851.626
Yashasvi jaiswal. Image: bcci/x

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खासकर टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि वनडे में उनका अनुभव बहुत सीमित है. उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 46 पारियों में 2209 रन बनाए हैं, औसत 50.20 और स्ट्राइक रेट 66.21 के साथ, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं, तथा 214* उनका सर्वोच्च स्कोर है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक केवल 1 मैच खेला है, जिसमें 15 रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 23 मैचों में 723 रन बनाए हैं, औसत 36.15 और शानदार स्ट्राइक रेट 164.31 के साथ, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-

मनीष को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर और आया विराट कोहली का फोन, फिर जो हुआ…

‘उस समय उन्होंने मुझ पर…’ राजस्थान रॉयल्स पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर की बात

संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को सचिन और लारा के बराबर खड़ा कर दिया, बताईं अपनी तीन पसंदीदा पारियां

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel