13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये नियम से कामचलाऊ गेंदबाजों को होगी परेशानी : द्रविड़

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ को अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें लगता है कि वनडे के नये नियमों की वजह से टीमों को कामचलाऊ गेंदबाजों पर आक्रामक गेंदबाजों को तरजीह देनी पड़ेगी. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ को अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें लगता है कि वनडे के नये नियमों की वजह से टीमों को कामचलाऊ गेंदबाजों पर आक्रामक गेंदबाजों को तरजीह देनी पड़ेगी.

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि नये नियमों का 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए टीमों की रणनीति तैयार करने पर असर होगा.गौरतलब है कि नये नियमों के तहत वनडे मैचों की एक पारी में 30 यार्ड के घेरे के में हर समय पांच क्षेत्ररक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है.
द्रविड़ ने कहा, दो नयी गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को मैदान में पिच के पास मदद मिलेगी. मैदान बड़े भी हैं इसलिए सीमा रेखा के पास का क्षेत्र खाली रखना आसान नहीं होगा.. मुझे लगता है कि यह कप्तानों के लिए एक चुनौती होगी. उदाहरण के तौर पर जब आपके पास 30 यार्ड के दायरे में पांच क्षेत्ररक्षक हों तो कामचलाऊ गेंदबाजों को रखना मुश्किल होगा.
उन्होंने कहा, आपको पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा. यह एक सकारात्मक चीज है. आपको खेल में काफी देर तक कामचलाऊ गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने की बजाय आक्रामक होने और विकेट झटकने पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें