ब्रिसबेन :ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतंकियों हमले के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यहां शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. गाबा स्टेडियम के ईद गिर्द अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. सिडनी में हथियारों से लैस एक ईरानी मूल के व्यक्ति ने 17 घंटे तक […]
ब्रिसबेन :ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतंकियों हमले के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यहां शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. गाबा स्टेडियम के ईद गिर्द अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
सिडनी में हथियारों से लैस एक ईरानी मूल के व्यक्ति ने 17 घंटे तक 17 लोगों को एक कैफे में बंधक बनाये रखा. कल रात यह संकट खत्म हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई लेकिन दो भारतीयों समेत बाकी बंधकों को सुरक्षित छुडा लिया गया.
क्वींसलैंड राज्य के प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन ने कहा कि सुरक्षा बढा दी गई है और क्रिकेटप्रेमियों को असुरक्षित महसूस करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा , हमने सभी सार्वजनिक स्थानों मसलन गाबा टेस्ट, सडकों पर, शहरों में सुरक्षा बढा दी है.
कल की घटना से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी सकते में है. कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा , मैं आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कहना चाहूंगा कि हमारी हमदर्दी कल रात सिडनी में हुई घटना से प्रभावित लोगों के साथ है. यह स्तब्ध करने वाला था और हम सभी उन लोगों को लेकर चिंतित हैं.