11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वकप 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा यंगिस्तान, सीनियरों की छुट्टी

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये युवा ब्रिगेड पर भरोसा जताते हुए चयनकर्ताओं ने वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे सीनियर क्रिकेटरों को 30 संभावित खिलाडियों में शामिल नहीं किया है. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान को भी बाहर कर दिया […]

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये युवा ब्रिगेड पर भरोसा जताते हुए चयनकर्ताओं ने वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे सीनियर क्रिकेटरों को 30 संभावित खिलाडियों में शामिल नहीं किया है.

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान को भी बाहर कर दिया गया है जो सहवाग, युवराज और गंभीर के साथ 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. इससे इन सभी के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह भी लग गया है चूंकि पिछले एक साल में किसी ने कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला है. इनके अलावा तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, स्पिनर पीयूष चावला और हरफनमौला युसूफ पठान भी बाहर हुए उन खिलाडियों में से है जो 2011 की चैम्पियन टीम में थे.

घरेलू सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जम्मू कश्मीर के हरफनमौला परवेज रसूल, उत्तर प्रदेश के स्पिनर कुलदीप यादव, बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव और स्पिनर अक्षर पटेल संभावितों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

चयनकर्ताओं ने हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी और फार्म में चल रहे बल्लेबाज मनोज तिवारी के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी सूची में शामिल किया है. इनमें से 15 खिलाडियों की छंटनी जनवरी में होगी जबकि विश्व कप 14 फरवरी से शुरु होगा.

विश्व कप 2011 विजेता टीम के 11 सदस्य इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे जिनमें से अधिकांश को खराब फार्म के कारण बाहर कर दिया गया है. सचिन तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया है और एस श्रीसंत स्पाट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे हैं. बाहर किये गए सभी खिलाडियों में से युवराज का सफर सबसे उतार चढाव वाला रहा. वह विश्व कप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे लेकिन कैंसर का शिकार होने के कारण उनका कैरियर हाशिये पर चला गया.

वापसी के उनके प्रयास भी नाकाम रहे. चयनित खिलाडियों में से कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. धौनी के अलावा टीम में रिधिमान साहा और संजू सैमसन के रुप में दो विकेटकीपर हैं जिन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा, प्रज्ञान ओझा, दिनेश कार्तिक और नमन ओझा को भी टीम में जगह नहीं दी गई.

विश्व कप संभावित खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, राबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, रिधिमान साहा, संजू सैमसन, आर अश्विन, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरुण एरोन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा, कुलदीप यादव और मुरली विजय.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel