10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ह्यूज का जन्‍मदिन आज, छोटे करियर में ही छोड़ गये अमिट छाप

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का आज जन्‍मदिन है. आज से 26 साल पहले ह्यूज का जन्‍म 1988 में न्‍यू साउथ वेल्‍स के मैक्सिवले में हुआ था. ह्यूज का निधन बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण रूप से घरेलू मैच के दौरान सिर पर गेंद लग जाने से 27 नवंबर को हुआ.ह्यूज ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जिन्‍हें क्रिकेट की दुनिया […]

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का आज जन्‍मदिन है. आज से 26 साल पहले ह्यूज का जन्‍म 1988 में न्‍यू साउथ वेल्‍स के मैक्सिवले में हुआ था. ह्यूज का निधन बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण रूप से घरेलू मैच के दौरान सिर पर गेंद लग जाने से 27 नवंबर को हुआ.ह्यूज ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जिन्‍हें क्रिकेट की दुनिया में हमेशा याद किया जाएगा.

ह्यूज ने अपनी अंतिम पारी नॉट आउट 68 रनों की खेली. ह्यूज की मौत से आज पूरा क्रिकेट स्‍तब्‍ध है. जिस तरह से उनकी मौत हुई है शायद ही कोई हो जिसने नहीं रोया. ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला पहला टेस्‍ट मैच को ह्यूज की श्रद्धांजलि स्‍वरूप स्‍थगित कर दिया गया है.
ह्यूज ने अपने छोटे से करियर में कई कामयाबी हासिल कर ली. महज पांच साल के करियर में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए कई रिकार्ड अपने नाम किया. ह्यूज बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज थे, जो साउथ ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे. ह्यूज के पिता केला व्यवसायी थे और मां इटली की थीं.
ह्यूज के अंतरराष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी. 26 फरवरी 2009 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला था. वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ह्यूज ने वर्ष 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेला था. वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिसने अपने एकदिवसीय डेब्यू मैच में शतक जड़ा था.
ह्यूजेस ने वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस के सदस्य के तौर पर आईपीएल खेला था. फिल ह्यूजेस ने टेस्ट कैरियर में तीन शतक बनाया था और एकदिवसीय क्रिकेट में दो शतक जड़ा था. टेस्ट कैरियर में उन्होंने दो शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ और एक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. वहीं एकदिवसीय मैच में उन्होंने दोनों शतक श्रीलंका के खिलाफ 2013 में बनाया था. घरेलू क्रिकेट में भी ह्यूजेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा था और वर्ष 2012-2013 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ डोमेस्टिक क्रिकेटर का अवार्ड भी मिला था.
वहीं वर्ष 2007 में उन्हें न्यू साउथ वेल्स के साइजिंग स्टार का अवार्ड, वर्ष 2009 में ब्रेडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वर्ष 2008-2009 में शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला था. वे साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे. इस वर्ष चार दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला में ह्यूजेस का खेलना तय था. लेकिन इस अवसर से पहले ही ह्यूजेस इस दुनिया से चले गये.यह क्रिकेट जगत और उसके प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel