दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के निधन पर शोक जताया है और उसके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. एक घरेलू मैच में सिर में बाउंसर लगने से घायल हुए ह्यूज ने आज दम तोड़ दिया.
उन्होंने कहा ,वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी था जिसने अपने आक्रामक खेल से लोगों का मनोरंजन किया. क्रिकेट से जुड़े सभी लोग इस खबर से दुखी हैं. संकट के इस पल में हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ है. इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी ह्यूज की मौत पर दुख जताया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा , क्रिकेट एक परिवार की तरह है. यह खेल दोस्ती, सद्भावना, आपसी तालमेल और सामुदायिकता का है.
अपने परिवार के एक सदस्य को इस तरह से खोना दुखद है और हम फिलिप के करीबियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बयान में कहा , फिल ह्यूज के परिवार, दोस्तों और साथी खिलाडि़यों के प्रति हमारी संवेदनाएं. क्रिकेट समुदाय उन्हें कभी भुला नहीं सकेगा. उनके साथ खेलने वाले और उनके खिलाफ खेलने वाले सभी उन्हें पसंद करते थे और उनका सम्मान करते थे.