मुंबई : एन श्रीनिवासन को आईपीएल- 6 की भ्रष्टाचार की जांच में उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति मुद्गल समिति से क्लीन चिट मिलने के बाद टेस्ट मैचों का नियमित आयोजन करने वाले बीसीसीआई के तीन शक्तिशाली संघों मुंबई, विदर्भ और पंजाब को बोर्ड के सत्ताधारी गुट की कडे रवैये का सामना करना पड़ सकता है.
बीसीसीआई कार्यकारिणी की सूत्र के अनुसार, बोर्ड की कार्यकारिणी में इस बात पर चर्चा हुई कि श्रीनिवासन को क्लीन चिट मिलने के बाद बोर्ड को मामले में जितना खर्च करना पड़ा उसकी उगाही के लिये मुंबई क्रिकेट संघ, पीसीए और वीसीए पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

