20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेंगसरकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, भुवनेश्वर सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर को बीसीसीआई ने सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना है. वहीं भुवनेश्वर कुमार का चयन सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में किया गया है. इस पुरस्कार का वितरण यहां 21 नवंबर को किया जायेगा. भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार वेंगसरकर […]

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर को बीसीसीआई ने सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना है. वहीं भुवनेश्वर कुमार का चयन सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में किया गया है.

इस पुरस्कार का वितरण यहां 21 नवंबर को किया जायेगा. भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार वेंगसरकर 1976 से 1991 के बीच खेले. उन्हें पत्रकार शेखर गुप्ता, बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव और मानद सदस्य संजय पटेल की सदस्यता वाली समिति ने पुरस्कार के लिए चुना.

पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक स्मृति चिह्न, ट्राफी और 25 लाख रुपये का चेक दिया जायेगा. वेंगसरकर 1975 -76 के बीच ईरानी कप मैच में शेष भारत के खिलाफ मुंबई के लिए शतक जमाकर चमके थे. वह 1983 विश्व कप और 1985 विश्व चैंपियनशिप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रहे. उन्होंने 1987 से 1989 के बीच दस टेस्ट में भारत की कप्तानी की.

कर्नल के नाम से मशहूर वेंगसरकर बीसीसीआई की प्रतिभा शोध विकास समिति के तीन साल तक अध्यक्ष रहे. इसके अलावा 2006 से 2008 के बीच सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के भी अध्यक्ष रहे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को 2013- 14 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की पॉली उमरीगर ट्राफी दी जायेगी. इसमें एक ट्राफी के साथ पांच लाख रुपये का चेक दिया जाता है.
भुवनेश्वर ने 11 टेस्ट और 42 वनडे के अलावा घरेलू सर्किट पर उत्तर प्रदेश और आईपीएल में पुणे वारियर्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया.
बीसीसीआई पुरस्कार समारोह भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ताज लैंड्स एंड पर आयोजित किया गया है. इससे पहले रवानगी पूर्व प्रेस कांफ्रेंस भी होगी जिसमें टीम निदेशक रवि शास्त्री, टीम मैनेजर अरशद अयूब और कप्तान विराट कोहली मौजूद होंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel