मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर को बीसीसीआई ने सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना है. वहीं भुवनेश्वर कुमार का चयन सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में किया गया है.
इस पुरस्कार का वितरण यहां 21 नवंबर को किया जायेगा. भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार वेंगसरकर 1976 से 1991 के बीच खेले. उन्हें पत्रकार शेखर गुप्ता, बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव और मानद सदस्य संजय पटेल की सदस्यता वाली समिति ने पुरस्कार के लिए चुना.
पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक स्मृति चिह्न, ट्राफी और 25 लाख रुपये का चेक दिया जायेगा. वेंगसरकर 1975 -76 के बीच ईरानी कप मैच में शेष भारत के खिलाफ मुंबई के लिए शतक जमाकर चमके थे. वह 1983 विश्व कप और 1985 विश्व चैंपियनशिप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रहे. उन्होंने 1987 से 1989 के बीच दस टेस्ट में भारत की कप्तानी की.

