चेन्नई : बीसीसीआई की शक्तिशाली कार्यकारी समिति की बैठक आज फिर नहीं हो पायी. हालांकि बीसीसीआइ कार्यकारी समिति में आज मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी और पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन और आइपीएल के सीओओ सुंदर रमन का समर्थन करने का फैसला लिया गया.
रही बात बैठक की तो इसकी नयी तिथि की घोषणा कर दी गयी. अब बीसीसीआइ की बैठक 17 दिसंबर को की जाएगी. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कार्यकारिणी ने बीसीसीआई की 85वीं वार्षिम आम बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है जो कि पहले 20 नवंबर को होनी थी. यह बैठक अब 17 दिसंबर 2014 को चेन्नई के पार्क शेरटन में होगी.