मुंबई : भारतीय दौरा बीच में ही छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने बीसीसीआइ से मांफी मांगी है. इसका खुलासा बीसीसीआइ के सचिव संजय पटेल ने किया है. पटेल ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने उसके खिलाडियों का आंतरिक भुगतान विवाद के कारण आधे दौरे से हटने के लिये माफीनामा भेजा है.
पटेल ने कहा, हमें दो दिन पहले डब्ल्यूआईसीबी से पत्र मिला. इसमें कहा गया है कि वे माफी चाहते हैं और दिवालिया होने की स्थिति में है और उन्होंने विवाद समिति के जरिये मसला सुलझाने का आग्रह किया है. हालांकि बीसीसीआई के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया है कि दुनिया के सबसे धनी बोर्ड ने डब्ल्यूआईसीबी के सामने 2023 तक आईसीसी के राजस्व वितरण से होने वाली कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा देने का औपचारिक प्रस्ताव रखा है.