19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम 2015 विश्व कप की प्रबल दावेदार : द्रविड

बेंगलूर : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि टीम इंडिया आगामी विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार है. द्रविड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 विश्व कप में भारत को पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का फायदा मिलेगा. द्रविड ने यहां जिलेट के एक कार्यक्रम से इतर कहा […]

बेंगलूर : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि टीम इंडिया आगामी विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार है. द्रविड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 विश्व कप में भारत को पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का फायदा मिलेगा.

द्रविड ने यहां जिलेट के एक कार्यक्रम से इतर कहा , भारत विश्व कप का प्रबल दावेदार है चूंकि टीम अच्छी तैयारी कर रही है और उसे एक मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फायदा भी हासिल है. उन्होंने कहा कि भारत के पास आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के रुप में दो हरफनमौला भी है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी गेंदबाज वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर भारत को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा , आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी भारत के युवा खिलाडियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

यह पूछने पर कि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी फैब फोर की विरासत को कैसे आगे बढायेंगे जिसमें वह , सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे, द्रविड ने कहा कि युवाओं को अच्छा क्रिकेटर बनने के लिये काफी प्रयास करने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें