16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 KG वजन कम करने पर भी टीम में नहीं मिली जगह, सरफराज ने अब इस लीग में सभी को चौंकाया

Sarfaraz Khan: धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में जगह बनाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ रही है. उन्होंने अपने शरीर पर काफी काम किया और करीब 17 किलो वजन कम किया. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली. अब उन्होंने कांगा लीग में धमाल मचाना शुरू किया है. मुंबइ का यह लोकप्रिय लीग कभी सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का भी पसंदीदा लीग रहा है.

Sarfaraz Khan: 17 किलो वजन कम करने के बावजूद सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. जबकि वह पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो उनका प्रदर्शक ठीक-ठाक रहा था. सरफराज ने अपने डेब्यू में छह मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. फिर भी, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए 15 में जगह देने के योग्य नहीं समझा. हालांकि, इस बात ने सरफराज को परेशान नहीं किया. मई में इंडिया लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार 92 रन बनाने के बाद, 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कांगा लीग में भाग लेकर कुछ बहुत ही अपरंपरागत करने का फैसला किया. यह कुछ ऐसा है जो मुंबई के कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने हाल के दिनों में नहीं किया है. Sarfaraz Khan surprised everyone in this league

मानसून में खेला जाता है कांगा लीग

कांगा लीग मुंबई में मानसून के दौरान, ज्यादातर जुलाई और अक्टूबर के बीच खेला जाने वाला एक टूर्नामेंट है. बादल छाए रहने और नमी से भरी पिचों के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, सरफराज के साथ ऐसा नहीं हुआ. पार्कोफोन क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए, सरफराज ने इस्लाम जिमखाना के खिलाफ 42 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली. दरअसल, सरफराज इतने उमावले दृढ़ थे कि वह प्रतियोगिता में आगे रहने के लिए मैदान पर आधा घंटा पहले पहुंच गए. कांगा लीग का इतिहास दशकों से यादगार रहा है.

सचिन, गावस्कर भी खेलते थे कांगा लीग

सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर जैसे मुंबई क्रिकेट के कई दिग्गज, जब भी समय मिलता था, इस टूर्नामेंट में खेलते थे. इन दिग्गजों से प्रेरणा लेते हुए, सरफराज भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए अपनी छाप छोड़ने और अपनी बात साबित करने के लिए बेताब हैं. सरफराज ने मिड-डे को बताया, ‘बचपन में मैंने अपने पिता से कई किस्से सुने थे कि कैसे सुनील गावस्कर सर एक बार इंग्लैंड से उसी सुबह लौटने के बावजूद कांगा लीग मैच देखने पहुंचे थे. इसलिए मुशीर [छोटा भाई] और मैंने हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने पर गर्व महसूस किया है. शनिवार को नागपुर से लौटते समय, हम उम्मीद कर रहे थे कि आज बारिश नहीं होगी. आज सुबह थोड़ी बारिश हुई, लेकिन जब मैं इस्लाम जिमखाना पहुंचा, तो मौसम अच्छा था. मैंने अपना आखिरी कांगा लीग मैच तीन साल पहले खेला था. मैं इस खेल से पहले लीग फिक्सचर बुक देख रहा था और उसमें 2018 में शतक बनाने के लिए अपना नाम देखा और यह अच्छा लगा.’

सरफराज मुंबई के महान खिलाड़ियों से लेते हैं प्रेरणा

सरफराज को भारत के लिए आखिरी बार खेले हुए लगभग एक साल हो गया है. पिछले अक्टूबर में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बनाने के बाद, सरफराज ने प्लेइंग इलेवन से बाहर होने से पहले सिर्फ दो और टेस्ट मैच खेले. टेस्ट टीम में उनकी वापसी आसान नहीं होगी, क्योंकि टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं. फिर भी भारत के अगले दो टेस्ट वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने के कारण, उनके लिए संभावनाएं बनी हुई हैं. टूर्नामेंट की अहमियत पर जोर देते हुए, सरफराज जोर देकर कहते हैं कि मुंबई के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को कांगा लीग में आना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, T20 में कायम किया दबदबा

Asia Cup 2025: टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! इस ऑलराउंडर की फिटनेस बड़ा सवाल

‘ऑफर हुआ था, लेकिन…’, IPL नहीं इस लीग की फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं सलमान खान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel