19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ऑफर हुआ था, लेकिन…’, IPL नहीं इस लीग की फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं सलमान खान

Salman Khan IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है उसका कद भी बड़ा होता जा रहा है. आज के समय में वह दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग बन गई है. 10 फ्रेंचाइजी की इस लीग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो महीनें तक यह लीग करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन करता रहता है. पहले दिन से फाइनल तक इसकी चर्चा होते ही रहती है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने इस लीग में टीम खरीदने के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं.

Salman Khan IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज के समय में खेल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित लीग बन गया है. इसकी चर्चा हर ओर से पहले आठ टीमों की वाली आईपीएल अब 10 टीमों की लीग बन गई है. पिछले तीन सालों से गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी इस लीग का हिस्सा हैं. इस बीच, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में आईपीएल में एक फ्रैंचाइजी खरीदने के बारे में अपने विचार साझा किए. भारतीय टी20 टूर्नामेंट दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है. 2008 में शुरू हुआ आईपीएल हर सीजन के साथ और भी मज़बूत और बड़ा होता जा रहा है. खिलाड़ी नये-नये रिकॉर्ड बना रहे हैं.

लगातार बढ़ रहा है आईपीएल का कद

रोमांचक रन चेज से लेकर शानदार गेंदबाजी तक, आईपीएल अपने प्रशंसकों के लिए बेहतरीन क्रिकेट एक्शन लेकर आता है. 17 सफल सीजन के बाद, यह कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया के लगभग हर क्रिकेटर का आईपीएल में खेलना सपना होता है. जब बात टी20 लीग की आती है तो बॉलीवुड के कई बड़े नाम आईपीएल से जुड़े हैं. शाहरुख खान और जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, जबकि प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की सह-मालकीन हैं. हाल ही में, सलमान खान मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उनसे आईपीएल में एक टीम खरीदने की उनकी योजना के बारे में पूछा गया.

View this post on Instagram

A post shared by Buzzzooka Prime (@buzzzookaprime)

सलमान खान ने दिया मजेदार जवाब

सलमान से सवाल के जवाब में पहले तो मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के लिए हम बहुत बूढ़े हो गए हैं.’ इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि 2008 में आईपीएल की शुरुआत में उन्हें एक फ्रेंचाइजी का मालिक बनने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था. सलमान ने कहा, ‘आईपीएल ऑफर हुआ था हमें वक्त, लिया नहीं. ऐसा नहीं है कि मुझे कोई पछतावा है. खुश ही हैं हम.’ सलमान ने कहा कि वह टेनिस बॉल वाली लीग या फिर गली क्रिकेट की फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं. सलमान की बात करें तो 59 वर्षीय अभिनेता आखिरी बार रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखाई दिए थे.

पहली बार आईपीएल चैंपियन बना आरसीबी

वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म, ‘बैटल ऑफ गैलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2020 के भारत-चीन गैलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है. आईपीएल की बात करें तो, खिलाड़ियों की ट्रेड विंडो प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फ्रैंचाइजी से अलग होकर किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते हैं. उनके चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होने की प्रबल संभावना है. 2025 में आईपीएल की ट्रॉफी पहली बार विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीती. हालांकि जीत का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब बेंगलुरु में जश्न के दौरान भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, T20 में कायम किया दबदबा

Asia Cup 2025: टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! इस ऑलराउंडर की फिटनेस बड़ा सवाल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel