ब्रिजटाउन : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम द्वारा भारत का दौरा बीच में छोड़कर जाने से नाराज बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) पर 250 करोड़ रुपये का क्षतिपूर्ति दावा ठोंका है.
मैं बार- बार आग्रह तथा उनकी मदद के आश्वासन के बावजूद द्विपक्षीय श्रृंखला से हटने के लिए मुआवजा की मांग वाला पत्र उन्हें पहले ही भेज चुका हूं। पांच मैचांे की वनडे श्रृंखला के बाद वेस्टइंडीज टीम को एक टी20 मैच और हैदराबाद, बेंगलूर तथा अहमदाबाद में टेस्ट भी खेलना था. पता चला है कि बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी को मुआवजे की योजना के साथ आने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है और ऐसा नहीं करने पर कैरेबियाई बोर्ड के खिलाफ कानूनी वाद दायर होगा.

