लॉस एंजिलिस : अमेरिकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी सहित नौ लोगों की रविवार को यहां हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गयी. लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ अलेक्स विलेनिवा ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ यात्रियों और एयरक्राफ्ट के पायलट की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी नहीं बचा. एयरक्राफ्ट में पायलट सहित नौ लोग थे. ‘ हेलीकॉप्टर लांस एंजिलिस के उपनगर कैलाबासास में धुंध वाले मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दल को सुबह नौ बजकर 47 मिनट पर दुर्घटना की सूचना मिली. लॉस एंजिलिस टाइम्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि अधिक धुंध होने के कारण पुलिस के हेलीकॉप्टर दोपहर बाद तक उड़ान नहीं भर सके थे. लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने पुष्टि की कि मृतकों में ब्रायंट की पुत्री गियाना भी शामिल है.
गियाना ब्रायंट के चार बच्चों में से एक थी. एनबीए से संन्यास ले चुके 41 वर्षीय ब्रायंट अपनी बेटी के साथ मिलकर एक मैच के लिए जा रहे थे जिसमें गियाना को भाग लेना था. स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतकों में एक अन्य खिलाड़ी और उसके माता पिता शामिल हैं. ओरेंज कोस्ट कालेज ने पुष्टि की कि मृतकों में बेसबॉल कोच 56 वर्षीय जॉन एल्टोबेली शामिल हैं. सीएनएन ने कहा कि एल्टोबेली की पत्नी केरी और उनकी एक बेटी एलिसा भी हेलीकॉप्टर में थी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है.
जानें कोबी ब्रायंट की शख्सीयत को
कोबीब्रायंट का जन्म 1978 में हुआ था और वे अमेरिका के पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी थे. वे नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के लिए शूटिंग गार्ड के रूप में खेलते थे. वे स्कूल से ही बास्केटबॉल खेलते थे और उनका कैरियर ग्राफ काफी अच्छा था. ब्रायंट ने अपने साथी शकील ओ’नील के साथ मिलकर लेकर्स को 2000 से 2002 तक लगातार तीन बार एनबीए चैंपियनशिप का ख़िताब जिताया. 2003-04 सत्र के पश्चात ओ’नील के चले जाने के बाद ब्रायंट लेकर्स फ्रेंचाइज के आधार स्तंभ के रूप में उभर कर सामने आये.
2005-06 और 2006-07 के सत्रों में वे एनबीए के सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आये और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाये. ब्रायंट के नेतृत्व में लेकर्स ने 2009 तथा 2010 की प्रतियोगिताओं को जीता और इन दोनों अवसरों पर उन्हें एनबीए फाइनल का एमवीपी घोषित किया गया. वे एनबीए के पूर्व खिलाड़ी जो ब्रायंट के बेटे हैं.
2010 में ब्रायंट लेकर्स फ्रेंचाइज के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गये थे. वे डिफेंसिव सम्मान प्राप्त करने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. 2008 में उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के सदस्य के रूप में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था. ब्रायंट को "ब्लैक माम्बा" तथा "दी क्लोज़र" के उपनामों से भी जाना जाता है.