सिडनीः स्पिनर नाथन लियोन के पांच विकेट से आस्ट्रेलिया ने रविवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 251 रन पर समेट दिया. लियोन ने 68 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. न्यूजीलैंड की टीम आस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 203 रन से पिछड़ रही है. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन बनाये थे.
आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने फालोआन नहीं दिया और अब उनकी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरेगी. आस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप की कोशिश में जुटी है. टेस्ट में पदार्पण करने वाले ग्लेन फिलिप्स 52 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कार्यवाहक कप्तान टाम लाथम ने 49 रन बनाये.